पेट्रोल और डीजल के भाव में फिर आई गिरावट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 20 Nov 2019 07:09:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पेट्रोल और डीजल के भाव में आज नहीं हुआ कोई बदलाव http://www.shauryatimes.com/news/65526 Wed, 20 Nov 2019 07:09:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65526 पेट्रोल और डीजल के भाव में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में आज बुधवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतें यथावत बनीं हुई हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल व डीजल किस कीमत पर बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव अपनी पुरानी कीमत 74.20 रुपये पर और एक लीटर डीजल का भाव भी अपनी पुरानी कीमत 65.84 रुपये पर बना हुआ है। 

कोलकाता की बात करें, तो यहां भी आज पेट्रोल अपने पुराने भाव 76.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में डीजल की बात करें, तो यह भी अपनी पुरानी कीमत 68.25 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उधर मायानगरी मुंबई में बुधवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 79.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी यहां अपने पुराने भाव 69.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल का भाव अपने पुराने स्तर 77.13 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी अपने पुराने स्तर 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल व डीजल का भाव जानते हैं। जयपुर में आज बुधवार को पेट्रोल अपने पुराने स्तर 78.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी यहां अपने पुराने भाव 70.91 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है।

अब दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल और डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल दिल्ली से महंगा और अपने पुराने स्तर 75.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डी़जल 66.15 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में भी आज बुधवार को पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 73.87 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

]]>
पेट्रोल और डीजल के भाव में फिर आई गिरावट, http://www.shauryatimes.com/news/45204 Thu, 13 Jun 2019 08:34:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45204  क्रूड ऑयल की कीमतों में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजलके भाव में गुरुवार को गिरावट देखी गई. इससे पहले लगातार चार दिन पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिरता रही थी. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के रेट में बुधवार के मुकाबले 8 पैसे और डीजल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 70.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल 70.43 रुपये और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर था.

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव
गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.35 रुपये और डीजल की कीमत 64.33 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.04 रुपये और डीजल 67.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.61 रुपये और डीजल 66.25 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.09 रुपये और डीजल 68.06 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.69 रुपये और डीजल 63.74 रुपये प्रति लीटर है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹70.35 ₹64.33
मुंबई ₹76.04 ₹67.45
कोलकाता ₹72.61 ₹66.25
चेन्नई ₹73.09 ₹68.06
नोएडा ₹70.45 ₹63.91
गुरुग्राम ₹70.69 ₹63.74

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों मकें पेट्रोल और डीजल के रेट में और कमी आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव नरमी का सिलसिला चल रहा है. हालांकि गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड मामूली तेजी के साथ 51.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर दिखाई दिया. वहीं ब्रेंट क्रूड भी 60.17 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.

]]>