पेट के बल सोने के होते है कई स्वस्थ हानि – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 21 Nov 2019 10:28:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पेट के बल सोने के होते है कई स्वस्थ हानि, जानेंगे तो आज ही बंद कर देंगे http://www.shauryatimes.com/news/65734 Thu, 21 Nov 2019 10:28:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65734 बहुत लोगों को पता नहीं होता कि पेट के बल सोना हमारी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. पेट के बल सोने से बॉडी का सर्कुलेशन अच्छे से हो नहीं पाता. साथ ही बॉडी का नेचुरल शेप बिगड़ने लगता है जो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को जन्म देता है.  पेट के बल सोने से कई नुकसान होते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको पेट के बल सोने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे.

जॉइंट पेन: इतना ही नहीं, पेट के बल सोना जॉइंट पेन की समस्या भी पैदा कर देता है. पेट के बल सोने से हड्डियों का पोजीशन सही नहीं रहता. हड्डियों की पोजीशन सही नहीं रहने से जॉइंट पेन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए जॉइंट पेन होने पर ध्यान दें कि कहीं ये आपके सोने की गलत पोजीशन की वजह से तो नहीं हो रहा.

खाना पचने में प्रॉब्लम: यदि आप पेट के बल सोयेंगे तो खाया हुआ खाना ठीक से पच नहीं पायेगा. खाना ठीक से नहीं पचने पर इनडाइजेशन की प्रॉब्लम होने लगती है. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि खाने के बाद खाना ठीक तरह से पचे तो पेट के बल सोने को अवॉयड करें.

पिम्पल्स और झुर्रियां: यदि आप पेट के बल सोयेंगे तो आपका चेहरा दबा रहता है. इससे चेहरे को उतना ऑक्सीजन नहीं मिल पाता जितनी ज़रुरत है. यह चेहरे पर पिम्पल्स और झुर्रियों की समस्या को पैदा करता है.

बैक पेन: पेट के बल सोने से बैक पेन भी होने लगता है. पेट के बल सोने से रीढ़ की हड्डी अपना नेचुरल शेप खो देती है. रीढ़ की हड्डी जब अपना शेप खो देगी तब बैक पेन की प्रॉब्लम होने लगेगी. इसलिए यदि आपको बैक पेन की समस्या है तो उसका एक कारण आपका पेट के बल सोना भी हो सकता है.

गर्दन मुड़ना: बहुत लोगों को पता नहीं होता कि पेट के बल सोना नेक पेन की समस्या को जन्म दे सकता है. पेट के बल सोने से गर्दन मुड़ जाती है. ऐसे सोना गर्दन की मसल्स में खिंचाव करता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से हो नहीं पाता. इससे व्यक्ति को नेक पेन की समस्या होने लगती है. सुबह उठ कर यदि आपकी गर्दन जकड़ जाती है या गर्दन में दर्द होने लगता है तो अपने सोने के तरीके में बदलाव लायें.

सिरदर्द: पेट के बल सोने से एक और जो सबसे महत्वपूर्ण समस्या पैदा होती है वह है सिरदर्द की. यदि आप पेट के बल सोयेंगे तो आपकी गर्दन मुड़ जायेगी और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पायेगा. ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होने पर सिरदर्द की समस्या होना आम बात है. इसलिए यदि आप आये दिन सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं और आपको पेट के बल सोने की आदत है तो इसका यह मुख्य कारण हो सकता है.

]]>