प्रखर अवस्थी ने जीता पुरुष एकल खिताब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Apr 2019 17:05:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रखर अवस्थी ने जीता पुरुष एकल खिताब, माधव प्रकाश बने दोहरे खिताब के हकदार http://www.shauryatimes.com/news/39226 Thu, 11 Apr 2019 17:05:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39226 द्वितीय पीटीए स्टेट प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ : प्रखर अवस्थी ने द्वितीय पीटीए स्टेट प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के साथ पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। अवध स्कूल, गोमतीनगर सिथत प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के टेनिस कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में माधव प्रकाश ने बालक अंडर-16 और अंडर-14 आयु वर्ग में खिताब जीतते हुए दोहरी सफलता हासिल की। प्रखर अवस्थी ने पुरुष सिंगल्स फाइनल में सनीश मणि मिश्रा को 7-6(7-3), 7-5 से हराया। वहीं माधव प्रकाश ने बालक अंडर-14 फाइनल में रेयान को 6-1 से और बालक अंडर-16 फाइनल में माधव प्रकाश ने शौर्य को 6-3 से मात दी।

अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-10 में पृथ्वी ने क्षितिज राज को 4-2 से, बालिका अंडर-10 में आइरा ने प्रज्ञा को 4-2 से, बालक अंडर-12 में पृथ्वी राज ने अंश सक्सेना को 4-2 से, बालिका अंडर-12 में आइरा ने साक्षी को 4-2 से, बालिका अंडर-14 में प्रांजली ने तान्या को 4-0 से, बालिका अंडर-16 में प्रांजली प्रजापति ने हंसा त्रिवेदी को 4-1 से और बालक अंडर-18 में आदित्य सारस्वत ने यश वर्मा को 7-5 से हराया।

]]>