प्रदेश में 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए : योगी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 17 Oct 2019 17:39:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रदेश में 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए : योगी http://www.shauryatimes.com/news/61153 Thu, 17 Oct 2019 17:39:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61153

सीएम ने अधिकारियों के साथ प्रदेश की सड़कों की स्थिति पर की की समीक्षा बैठक

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के समस्त मार्ग 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त कर दिए जाएं। उन्होंने खराब सड़कों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। इसके साथ उन्होंने शहरी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए नगर विकास और आवास विकास के अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में 22 फीसदी नगरीय क्षेत्र है, अगले 2 साल में इसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाए।
जिससे शहरी क्षेत्र से जुड़े आस-पास के इलाकों को भी बेहतर सुविधा हासिल हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक शुरु होते ही लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि जिन जनपदों में बिना कार्य़ किए ही रकम निकाली गई है, वहां पर सख्त कार्य़वाही की जाए। एसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पैचवर्क को महज औपचारिकता न बनाएं, बल्कि उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
]]>