प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक तलवार केस में प्रफुल्ल पटेल को समन भेज कर 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Jun 2019 10:43:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक तलवार केस में प्रफुल्ल पटेल को समन भेज कर 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है http://www.shauryatimes.com/news/43860 Sat, 01 Jun 2019 10:43:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43860 प्रवर्तन निदेशालय ने दीपक तलवार केस में प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है। ईडी के वकील ने बताया कि दीपक तलवार अवैध विमान सौदे के मामले में प्रफुल्ल पटेल को 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले आयकर विभाग ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पर शिकंजा कसते हुए 11 मामले दर्ज किये हैं। ईडी के अधिकारियों से तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने तलवार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेशी निजी एयरलाइंस का पक्ष लेने के लिए बिचौलिये का काम किया है। इसके कारण भारत की कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

बता दें तलवार पर यह आरोप है कि एयर अरेबिया, एमिरात के लिए बिचौलिए का काम किया और तत्‍कालीन विमानन मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल के संपर्क से कई काम करवाए। इस कारण भारत की कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बदले उसकी कंपनी को 23 अप्रैल 2008 से 6 फरवरी 2009 के बीच विदेशी एयरलाइंस कंपनियों से 6.05 करोड़ डॉलर (करीब 4.33 अरब रुपये) मिले थे।

]]>