प्रिंसिपल के प्यार में पड़कर बच्चे ने लिख दिया लवलेटर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 01 Dec 2019 11:47:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रिंसिपल के प्यार में पड़कर बच्चे ने लिख दिया लवलेटर, मिली ऐसी सजा कि… http://www.shauryatimes.com/news/67458 Sun, 01 Dec 2019 11:47:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67458 आजकल कई ऐसे बच्चे हैं जो नासमझी में कुछ भी कर बैठते हैं. ऐसे में फिलहाल जो मामला सामने आया है वह आंध्र प्रदेश का है. इस मामले में एक स्‍कूल और उसके श‍िक्षकों की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है और इसकी वजह हैं यह दो तस्‍वीरें जो हम आपको दिखा रहे हैं. इस तस्वीर में दो बच्‍चे स्‍कूल में बेंच से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और यह आरोप है कि यह कारनामा स्कूल की प्रिंसिपल के आदेश पर किया गया. जी दरअसल इस पूरे मामले में बच्‍चों की गलती यह बताई जा रही है कि ‘उनमें से एक ने प्रिंसिपल मैडम को लव लेटर लिख दिया था.’

उसी के बाद प्रिंसिपल ने बच्‍चों के साथ इस निर्मम व्‍यवहार किया जो सभी को चौका गया. इस मामले के सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. वैसे यह करना वाकई में गलत है, प्रिंसिपल बच्चे को समझा भी सकती थी लेकिन उन्होंने यह गलत व्यवहार करने के बाद खुद को टारगेट बना दिया है. अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ‘अनंतपुर जिले के कादिरी नगर पालिका में मासानम्पेट अपर प्राइमरी स्कूल में जिन बच्‍चों को यह दंड दिया गया उनमें से एक तीसरी कक्षा, जबकि दूसरा पांचवी का छात्र है और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले में स्‍कूल प्रिंसिपल के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है.’

इस मामले में यह भी बता दिया गया है इनमें से एक बच्‍चे ने लव लेटर लिखा है, जबकि दूसरा बच्‍चा क्‍लास में शोर मचा रहा था इस वजह से दोनों को यह सजा मिली.

]]>