प्रिंस नरूला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Jul 2019 07:15:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कज‍िन रूपेश नरूला की मौत: प्रिंस नरूला http://www.shauryatimes.com/news/47977 Mon, 08 Jul 2019 07:15:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47977 बिग बॉस 9 के स्टार रहे प्रिंस नरूला का पूरा परिवार इन द‍िनों सदमें में है. इसकी वजह है बीते द‍िनों हुई उनके कज‍िन रूपेश नरूला की मौत. खबर के आने के बाद से ही प्र‍िंस नरूला का पूरा पर‍िवार शॉक्ड है. स्पॉटबाय से बातचीत में प्र‍िंस नरूला ने कज‍िन की मौतकी वजह बताई है. प्रिंस नरूला ने कहा, “रूपेश तो यूएस में सेटल था. उसकी उम्र तो स‍िर्फ 25 साल थी. शादी के बस दो महीने हुए थे. भाभी हमारे साथ रहती हैं क्योंकि हम सब उनके वीजा अरेंजमेंट में लगे थे. वो बहुत जल्द रूपेश के साथ रहने के लिए यहां से जाने वाली थी. मैंने भाभी को रोते सुना है. भगवान इतना न‍िष्ठुर कैसे हो सकता है.”

]]>