फिलीपींस में क्रिसमस की सजावट उड़ा ले गया तूफान फैनफोन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 26 Dec 2019 07:42:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिलीपींस में क्रिसमस की सजावट उड़ा ले गया तूफान फैनफोन, देखें तस्‍वीरें http://www.shauryatimes.com/news/71148 Thu, 26 Dec 2019 07:42:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71148  25 दिसंबर को दुनिया में हर ओर क्रिसमस सेलीब्रेशन और इसकी सजावट अपने चरम पर था वहीं मध्य फिलीपींस की क्रिसमस डेकोरेशंस को तूफान ‘फैनफोन’ अपने संग उड़ा ले गया। मंगलवार को कैथोलिक बहुल देश फिली‍पींस में पहुंचे तूफान ने क्रिसमस सेलीब्रेशन पर फुलस्‍टॉप लगा दिया। इस तूफान ने यहां खूब तबाही मचाई। प्रभावित इलाके से लोगों को बचाकर राहत शिविरों पर ले जाया गया। तूफान ने 16 लोगों की जान ले ली। तस्‍वीरों में देखें तबाही

इस तूफान के कारण मकान तबाह हो गए, पेड़ धराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए।

तूफान फनफोन 2013 में यहां आए तूफान हैयान से कम शक्तिशाली है।

तूफान फैनफोन ने तबाह कर दी सजावट।

तूुफान में फंसे लोगों को ऊंचे स्‍थानों पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया।

]]>