फिल्म अंधाधुन ने चीन में दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये रखी है और 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा किया पार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Apr 2019 11:29:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिल्म अंधाधुन ने चीन में दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये रखी है और 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा किया पार http://www.shauryatimes.com/news/40614 Tue, 23 Apr 2019 11:29:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40614  आयुष्मान खुराना की सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फिल्म अंधाधुन ने चीन में दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये रखी है और 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करने के बाद भी ये फिल्म अच्छी रफ़्तार के साथ चल रही है l

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के 20 वें दिन यानि इस सोमवार को .99 मिलियन डॉलर यानि 6 करोड़ 89 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म की कुल कमाई अब 44.45 मिलियन डॉलर यानि 309 करोड़ 51 लाख रूपये हो गई है l चीन में अंधाधुन ने 19वें दिन 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करने के साथ बजरंगी भाईजान की कमाई को पीछे छोड़ा हैl

फिल्म को चीन में तीन अप्रैल को 5000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था l पांच अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज़ हुई फिल्म अंधाधुन ने पहले दिन 2 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म को लाइफ़ टाइम के रूप में 74 करोड़ 59 लाख रूपये की बंपर कमाई हुई और ये फिल्म सुपरहिट में गिनी जाती है l

श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का महारथी कहा जाता है। अपनी एक शॉर्ट फिल्म को उन्होंने पूरी फिल्म के रूप में अंधाधुन के जरिये पेश किया । फिल्म अंधाधुन एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है। राधिका आप्टे, इस नेत्रहीन के लेडी लव के किरदार में है। आयुष्मान, तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। क्या वो इस हत्या के गवाह हैं? क्या उन्होंने मर्डर देखा है ? फिल्म में इसी तरह की मिस्ट्री रही है, जिसे इंडिया ने देखा, अब चीनियों के दिल में भी उतर गई है । फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये की लागत आई थी ।

]]>