फिल्म अभिनेत्री Payal Rohatgi ने फिल्म अभिनेत्री Kareena Kapoor पर बड़ा हमला बोला है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 26 May 2019 11:16:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिल्म अभिनेत्री Payal Rohatgi ने फिल्म अभिनेत्री Kareena Kapoor पर बड़ा हमला बोला है http://www.shauryatimes.com/news/43125 Sun, 26 May 2019 11:16:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43125 फिल्म अभिनेत्री Payal Rohatgi ने फिल्म अभिनेत्री Kareena Kapoor पर बड़ा हमला बोला हैl उन्होंने Kareena Kapoor पर भारतीय संस्कृति और परंपरा का मजाक उड़ाने की बात कही है और ऐसी महिलाओं के सशक्त होने की बात को भी चुनौती दी हैl Payal Rohatgi ने एक विडियो जारी कर करीना कपूर को इस बात के लिए भी कटाक्ष किया कि उन्होंने उनके बेटे का नाम बर्बर शासक तैमुर अली खान के नाम पर रखा हैl

इस बारे में बताते हुए पायल रोहतगी कहती है,’‘भारत की फर्जी मीडिया Taimur Ali Khan की बहुत बड़ाई करती है और 100 साल के बाद न मैं रहने वाली हूं और न ही Kareena Kapoor लेकिन उनके बेटे रहेंगे और वह बॉलीवुड का हीरो बन चुका होगा क्योंकि वह Kareena Kapoor के बेटे हैl जितने भी एक्टर्स और एक्ट्रेस है उनके बच्चें स्कूल जाने के बाद घूम-फिरकर एक्टर ही बनते हैl तो वह बॉलीवुड का स्टार बन गया होगा और हमारे बच्चों के बच्चे उनकी पूजा करने लगेंगेl भारत पर जिस Taimur Ali Khan ने चढ़ाई की थीl’

पायल आगे कहती है,’Taimur Ali Khan, Babur के वंश से थाl तब हम हमारे बच्चों के नाम इनके नामों पर रखेंगे और हमारी 50 से 100 वर्षों के बाद की जनरेशन ऐसी होगीl जैसे हम आजकल के सुपरस्टार की पूजा करते है l वैसे ही तब भी होगाl हिंदुस्तान में हिंदू राजा के नाम पर चाहे वह Shivaji Maharaj हो या Maharana Pratap के नाम पर बच्चें नहीं होंगे लेकिन हमारे पास तैमुर अली खान और बाबर होंगे और इनके नाम से बच्चें होंगेl ऐसी महिलाओं को मजबूत माना जाता है जोकि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाए और वह ऐसे मुग़ल राजा का प्रचार कर रहे हैl जोकि बर्बर था और ऐसी महिला को मजबूत महिला माना जाता हैl यह आपके विचार हैl यह बात मुझे बहुत विचित्र लगती हैl’

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1132321297558454272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1132321297558454272&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-payal-rohatgi-slams-kareena-kapoor-khan-for-naming-her-son-taimur-ali-khan-says-slamming-indian-culture-doesnt-makes-her-progressive-woman-19256105.html

]]>