फीचर्स के लिए क्लिक करें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 23 Nov 2018 09:42:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नए लुक में लॉन्च हुई बजाज पलसर 150 क्लासिक,फीचर्स के लिए देखें http://www.shauryatimes.com/news/19609 Fri, 23 Nov 2018 09:38:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19609 अग्रणी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पसंदीदा बाइक पल्सर की एक बार फिर वापसी की है. इस बार कंपनी ने पल्सर को नए अवतार में लॉन्च किया है. बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे पल्सर 150 क्लासिक (Pulsar 150 Classic)नाम से लॉन्च किया है. ब्लैक कलर में आने वाली पल्सर 150 की जगह अब पल्सर 150 क्लासिक दो नए रंगों में सड़क पर दौड़ती नजर आएगी. दोनों नए रंगों को ब्लैक कलर के साथ ही हाइलाइट किया गया है. एक कलर ऑप्शन में रेड कलर को ब्लैक के साथ हाइलाइट्स के तौर पर लाया गया है. वहीं, दूसरे कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है.

पल्सर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
 नए रंगों में उतारी गई पल्सर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. बजाज पल्सर 150 क्लासिस के नए कलर वेरिएंट का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 64,998 रुपये रखा गया है. बजाज पल्सर 150 क्लासिक को जून 2018 में लॉन्च किया गया था. नए कलर्स में आई बाइक के हेडलाइट क्लस्टर, बैज, ग्रैब हैंडल, रिम टेप और साइड पैनल के फॉक्स वेंट्स पर रेड या सिल्वर हाइलाइट्स देखने को मिलेगी.

सीट पर रेड कलर के धागे से स्टिचिंग
पल्सर 150 क्लासिस के रेड और सिल्वर हाइलाइट्स वाले वेरिएंट के सीट पर रेड कलर के धागे से स्टिचिंग की गई है. सिल्वर हाइलाइट्स वर्जन में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. लीक हुई तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के बारे में अभी तक अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है. लेकिन, डीलर्स के पास यह बाइक पहुंचने लगी है.

तकनीकी बदलाव नहीं
नए अवतार में आई पल्सर में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 149cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 8000rpm पर 14PS की पावर और 6000rpm पर 13.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है.

जबरदस्त कंट्रोल
बाइक का कंट्रोल जबरदस्त बनाया गया है. इसे कंट्रोल करने के लिए अगले पहिए में 240mm का डिस्क ब्रेक है, जबकि इसके पिछले पहिए में 130mm ड्रम ब्रेक है. चूंकि यह बाइक 150 क्लासिक का नया कलर वैरिएंट है, इसलिए इसे एबीएस सिस्टम से लैस करने की आवश्यकता नहीं है.

बजाज पल्सर 150 क्लासिक, Bajaj Pulsar 150 Classic, Pulsar 150 Classic, Pulsar 150 Classic specification

इनसे होगी टक्कर
बजाज पल्सर 150 क्लासिक की टक्कर हीरो ग्लैमर एफआई (66,400 रुपये), हीरो एचीवर 150 (66,100 रुपए) और पल्सर 135 (64,489 रुपए) से होगी. बजाज पल्सर की 150 cc बाइक पहले से ही बाइक प्रेमियों की पसंदीदा रही है. यही वजह है कि कंपनी ने इसे अलग अवतार में भी पेश किया है.

]]>