फीड फैक्टरी में अचानक धमाका होने से – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 29 May 2019 18:02:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फीड फैक्टरी में अचानक धमाका होने से, धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई http://www.shauryatimes.com/news/43452 Wed, 29 May 2019 09:32:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43452 यहां खरोड़ी गांव स्थित टिवाणा फीड फैक्टरी में मंगलवार देर रात अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस टीम मौके पर जांच करनेे में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि रात को मजदूर फैक्टरी में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस भट्टी में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इसके कारण वहां काम कर रहे दो मजदूरों की वहीं पर मौत हो गई व पांच घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। धमाका रात लगभग साढ़े बारह बजे हुआ। अभी तक एक मृतक की पहचान हो पाई है। उसका नाम राशिद बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

]]>