फीफा: इंग्लैंड का विजयी आगाज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Jun 2018 07:08:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फीफा: इंग्लैंड का विजयी आगाज http://www.shauryatimes.com/news/3817 Tue, 19 Jun 2018 07:08:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=3817 फीफा वर्ल्ड कप के कल के मुकाबले में इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया पर 2-1 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इंजुरी टाइम (90’+1′ ) में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर के जरिये इंग्लैंड को निर्णायक बढ़त दिला दी. फीफा वर्ल्ड कप के कल के मुकाबले में इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया पर 2-1 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इंजुरी टाइम (90'+1' ) में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर के जरिये इंग्लैंड को निर्णायक बढ़त दिला दी.     कीरान ट्रिपलर ने क्रॉस हैरी मागुइरे को दिया पर वे चूक गए और पोस्ट से  लौटती गेंद पर केन ने वो हेडर मारा की गोल हो गया. मगर ट्यूनीशिया ने भी आसान हार नहीं स्वकारी पहले हाफ में उसने इंग्लैंड को मुश्किल में डालें रखा था. इंग्लैंड ने 11 वें मिनट में ही केन के गोल की मदद से बढ़त बना ली फिर फरजानी सासी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर ट्यूनीशिया को मुकाबले में लौटाया . तब तक समय हाफटाइम का इशारा कर रहा था.    मामला 1-1 पर आ टिका. सासी ने 35वें मिनट में इसे गोल में बदला था. इस ग्रुप में अब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें टॉप कर रही है बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से शिकस्त दी.

कीरान ट्रिपलर ने क्रॉस हैरी मागुइरे को दिया पर वे चूक गए और पोस्ट से  लौटती गेंद पर केन ने वो हेडर मारा की गोल हो गया. मगर ट्यूनीशिया ने भी आसान हार नहीं स्वकारी पहले हाफ में उसने इंग्लैंड को मुश्किल में डालें रखा था. इंग्लैंड ने 11 वें मिनट में ही केन के गोल की मदद से बढ़त बना ली फिर फरजानी सासी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर ट्यूनीशिया को मुकाबले में लौटाया . तब तक समय हाफटाइम का इशारा कर रहा था.

मामला 1-1 पर आ टिका. सासी ने 35वें मिनट में इसे गोल में बदला था. इस ग्रुप में अब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें टॉप कर रही है बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से शिकस्त दी. 

]]>