फूट-फूट कर रोइ एक्ट्रेस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Nov 2020 07:27:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एज़ाज ख़ान का पवित्रा पूनिया को धोखा, फूट-फूट कर रोइ एक्ट्रेस http://www.shauryatimes.com/news/89337 Wed, 04 Nov 2020 07:27:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89337 लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस के घर में हर समय ड्रामा चलता रहता है। इसकी एक बड़ी झलक आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली है। जानकारी यह है कि नए नवले लव वाले रिलेशन में दरार आ गई है। एज़ाज ख़ान ने पवित्रा पूनिया के साथ दगाबाजी करते हुए अन्य प्रतिभागी जैस्मिन भसीन का साथ दिया है। एज़ाज की इस दगाबाजी से पवित्रा रोती हुई नजर आ रही हैं।

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आज मतलब 3 नवंबर को दिखाने जाने वाले एपिसोड का प्रोमो है। इस प्रोमो में बताया गया है कि आने वाले समय में घर में बहुत समीकरण परिवर्तित होने वाले हैं। वीडियो के अनुसार, बिग बॉस आगामी सप्ताह के नॉमिनेशन में किसी एक को बचाने के लिए कप्तान एज़ाज ख़ान को पॉवर देते हैं। ऐसे में वह जैस्मिन भसीन का नाम लेते हैं। उनके इस उत्तर से सभी लोग हैरान हो जाते हैं।

वही वीडियो में दिखाया गया है कि इसके पश्चात् पवित्रा पूरी प्रकार से टूट जाती है। वह बोलती दिखती हैं- उसने मेरा साथ खेल खेला है। मैंने उसके लिए खाना पकाया। सब कुछ फिनिश। औकात दिखा दी। पवित्रा बहुत तेज-तेज रोती हैं। उन्हें जान कुमार सानू चुप कराते भी दिखाई आ रहे हैं। वहीं, जैस्मिन भसीन भी लोगों से इस बारे में बात करती नजर आ रही हैं। विशेष तौर पर वह नैना सिंह को बता रही हैं कि यहां सब माइंड गेम खेल रहे हैं।

https://twitter.com/suzybb14/status/1323335075744931847?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1323335075744931847%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fbigg-boss-14-ijaz-khan-betrayed-the-holy-punia-the-actress-wept-bitterly-sc90-nu915-ta915-1410851-1.html

]]>