फेक न्यूज वालों की खैर नहीं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Jun 2018 06:40:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फेक न्यूज वालों की खैर नहीं, पश्चिम बंगाल में नया कानून http://www.shauryatimes.com/news/3642 Sun, 17 Jun 2018 06:40:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=3642 झारखंड के गोड्डा ज़िले में मवेशी चोर और असम के कार्बी आंगलांग ज़िले में बच्चा चोर समझ चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आने के बाद अब पश्चिम बंगाल की सरकार फेक न्यूज़ को लेकर एक बड़ा कानून लाने वाली है, जिसके अनुसार फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली फर्जी जानकारियों पर काबू पाया जाएगा. खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं जब सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट के प्रमुख प्रभाव देखे गए. इन पोस्ट और अपराधों की गंभीरता के अनुसार भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं. अब राज्य सरकार प्रयास कर रही कि इन मामलों में आरोपी पाए गए व्यक्तियों और संस्थानों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.’

सरकार ने इस कानून संबंधित जरूरी मसौदा तैयार कर कानून विभाग को भेज दिया है. वहीं इस बारे में एक अधिकारी का कहना है कि वो इस काम को बड़े संवेदनशील तरीके से कर रहे है ताकि फेक न्यूज़ पर लगाम भी लगाई जा सके और अभिव्यक्ति की आजादी भी जिन्दा रहे. वहीं सरकार ने हाल ही में फेक न्यूज के कारण हुई हिंसाओं पर चिंता भी व्यक्त की है. 

खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं जब सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट के प्रमुख प्रभाव देखे गए. इन पोस्ट और अपराधों की गंभीरता के अनुसार भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाते हैं. अब राज्य सरकार प्रयास कर रही कि इन मामलों में आरोपी पाए गए व्यक्तियों और संस्थानों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.’

]]>