फेसबुक पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Dec 2020 07:24:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फेसबुक पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज, अमेरिकी श्रमिकों के साथ भेदभाव करने का आरोप http://www.shauryatimes.com/news/92824 Fri, 04 Dec 2020 07:24:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92824 अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार को अमेरिकी श्रमिकों के साथ कथित भेदभाव को लेकर फेसबुक पर मुकदमा चलाने की घोषणा की। मुकदमा में आरोप है कि फेसबुक ने अमेरिकी कर्मचारियों को 2,600 से अधिक पदों पर नियुक्ति से वंचित रखा। इसके बजाय उसने इन पदों को अस्थायी वीजा धारकों के लिए आरक्षित कर दिया। मुकदमे के अनुसार, फेसबुक ने जानबूझकर नौकरी पर रखने के लिए एक ऐसी प्रणाली बनाई, जिससे उसने योग्य अमेरिकी श्रमिकों को नौकरियों के बारे में जानकारी और आवेदन करने से वंचित रखा। इसके बजाय कंपनी ने अस्थायी वीजा धारकों को अवसर  दिया, जिसे कंपनी ग्रीन कार्ड के लिए प्रायोजित करना चाहती थी।

नागरिक अधिकार प्रभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल एरिक एस ड्रेबिंद ने कहा कि न्याय विभाग का आरोप है कि फेसबुक ने इच्छुक और योग्य अमेरिकी कामगारों पर विचार करने के बजाय अस्थायी वीजा धारकों के लिए अलग-अलग पोजिशन निर्धारित करके, जानबूझकर और व्यापक रूप से कानून का उल्लंघन किया।  न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग द्वारा दो साल की जांच के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपनी जांच में, विभाग ने निर्धारित किया कि फेसबुक की अप्रभावी तरीके से भर्ती के चलते अमेरिकी श्रमिक  आवेदन नहीं कर पाए। विभाग ने पाया कि इस अवधि के दौरान, फेसबुक को  99.7 प्रतिशत स्थायी श्रम प्रमाणन प्रक्रिया (PERM) पदों के लिए केवल एक अमेरिकी आवेदक प्राप्त हुआ।

 

]]>