बचाव कार्य जारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Nov 2018 07:00:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बीकानेर: गुरुद्वारे की निर्माणाधीन इमारत गिरने से 6 लोग दबे, बचाव कार्य जारी http://www.shauryatimes.com/news/18765 Sun, 18 Nov 2018 07:00:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18765 नोहर से करीब 5 किलोमीटर दूर साहरणो की ढाणी में गुरुद्वारा गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक मलबे में 6 लोगों के दबे होने की खबर है. इलाके के लोगों की मानें तो गुरूद्वारे में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक गुरूद्वारे का निर्माणाधीन भाग गिर गया और उसमें काम कर रहे लोग भी उसी के नीचे दब गए. 

वहीं गुरूद्वारे के निर्माणाधीन भाग के गिरने की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के सभी लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सुचना दी जिसके बाद आनन-फानन में प्रसाशन के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. मलबा इतना ज्यादा था कि पुलिस को क्रेन बुलवानी पड़ी जिसके बाद राहत कार्य में तेजी आई और दबे हुए 6 लोगों में से 2 लोगों को सही सलामत बाहर निकाला जा सका. 

जिसके बाद मसबे से निकाले गए दोनों लोगों को प्रशासन ने राजकीय चिकित्सालय नोहर में भेज दिया जहां उनका इलाज शुरू कर दिया दया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया हालांकि अभी भी उनका इलाज जारी है. वहीं अभी तक की मिल कही खबरों के अनुसार गुरूद्वारे के मलबे में अभी भी 4 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.   

 बता दें कि साहरणो की ढाणी के गुरुद्वारे में निर्माण कार्य चल रहा था. इस गुरूद्वारे की इमारत 4 मंजिला थी जिसके चौथे माले पर निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके बाद अचानक उपर की छत समेत गुरुद्वारे का आधा भाग गिर गया. जिसमें काम कर रहे मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह मलबे के नीचे दब गए. हालांकि अभी भी प्रशासन के लोग और पुलिस जेसीबी मशीनों से राहत कार्य में जुटे हुए हैं ताकि दबे हुए 4 लोगों को जल्दी से जल्दी निकाला जा सके. वहीं मौके पर पूरा प्रशासन अमला उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार व पुलिस सहित मौजूद है. 

]]>
कैलिफोर्निया के जंगलों में पछासी साल में सबसे भीषण आग, सौ से ज्यादा लोग लापता, बचाव कार्य जारी http://www.shauryatimes.com/news/18270 Thu, 15 Nov 2018 07:39:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18270 कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं. अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए. इनमें ज्यादातर बुट्टे काउंटी के अंतर्गत आने वाले पैराडाइज शहर के लोग शामिल हैं, जो इस भीषण जंगली आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है. पूरा शहर खाली हो चुका है. अधिकारियों ने इसे ‘कैंप फायर’ की संज्ञा दी है. 

fire in California Forest-4

सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं. अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आग में कम-से-कम 51 लोगों की जान जा चुकी है. बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है.

आपको बता दें कि उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग तेजी से फैलती जा रही है. इसे कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग बताया जा रहा है. आस-पास के इलाकों में रह रहे हजारों लोग खतरे को देखते अपने बच्चों और पालतू जानवरों को साथ लेकर वहां से अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हुए हैं. इस भयंकर आग की दहशत में पास का एक समूचा शहर खाली हो गया. आग की चपेट में आने से इन इलाकों के हजारों घर तबाह हो गए.

सैन फ्रांसिस्को से करीब 290 किलोमीटर दूर लगभग 27,000 की आबादी वाले शहर पैराडाइज के हर व्यक्ति को बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है. अपना घर छोड़ने को मजबूर हो चुकी वहां की निवासी गीना ओविएडो ने बताया कि उन्होंने देखा कि आग ने कई घरों को अपने लपेटे में ले लिया, उनमें विस्फोट हुए और जिससे वहां के कई पोल गिर गए हैं. ओविएडो ने कहा, ‘चीजों का विस्फोट होना शुरू हो चुका है.’ उन्होंने कहा कि लोग तुरंत अपने वाहनों से या पैदल ही वहां से जान बचाकर भाग रहे हैं.

fire in California Forest-1

देश की फायर फाइटिंग एजेंसी के मुताबिक, आग के कारण हजारों इमारतों को नुकसान भी हुआ है. हजारों लोगों ने यहां से पलायन किया है. वहीं, कैलिफोर्निया के कार्यवाहक गवर्नर गेविन न्यूसम ने उत्तरी कैलिफोर्निया में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. तेजी से फैलती आग की वजह से सैन फ्रांसिस्को से करीब 290 किमी दूर स्थित 27 हजार की आबादी वाले पैराडाइज शहर को पूरी तरह खाली करने का आदेश दिया गया है. तेज हवाओं के चलते तेजी से फैल रही आग की चपेट में आकर वेंचुरा काउंटी में करीब 15 हजार एकड़ क्षेत्र में लगे पेड़-पौधे खाक हो गए.

]]>