बच्चो को स्नैक्स में सर्वे करे अल्लू से बने ये टेस्टी स्नैक्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Mar 2021 12:57:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बच्चो को स्नैक्स में सर्वे करे अल्लू से बने ये टेस्टी स्नैक्स, जाने रेसिपी http://www.shauryatimes.com/news/105236 Sat, 13 Mar 2021 09:55:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105236 बच्चो को अक्सर कुछ खिलाना बहुत कठिन होता है जिससे उनका पोषण भी पूरा नहीं हो पाटा है इसलिए आज हम अपलक साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास रेसिपी जो है आलू से बानी स्नैक की रेसिपी , इससे जब आप अपने बच्चो को सर्वे करेंगे तो प्लेट चट होने तक खाएंगे, तो देर किस बात की है आइये जानते है इसे बनाने का तरीका ………….

आवश्यक सामग्री 

4-5 मीडियम साइज के कच्चे आलू
2 चम्मच कॉर्न स्टार्च
2 चम्मच मैदा
कुटी हुई काली मिर्च
2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटा हरा धनिया
नमक स्वादानुसार

बनाने की विधिसबसे पहले आलू छील लें और इसे बनाने की सबसे जरूरी स्टेप ये है कि इसे पानी में ही ग्रेट करें। ये बहुत क्रिस्पी बनेगा अगर इसमें स्टार्च नहीं होगा तो। इसलिए बेहतर है कि आप सारा स्टार्च हटा लें।आलू को अच्छे से धोएं, एक बार पानी से निकालने के बाद दोबारा साफ पानी में धोएं। इससे ग्रेट किए हुए आलू का सारा स्टार्च निकल जाएगा। अब इसमें सारे मसाले मिलाएं। आप चाहें तो चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं। अब एक चम्मच कॉर्न स्टार्च और 1 चम्मच मैदा मिलाकर इसे सिर्फ 2 मिनट के लिए रख दें। इससे ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब अगर ये थोड़ा ज्यादा गीला लग रहा है तो इसमें 1 चम्मच मैदा और कॉर्न स्टार्च दोनों फिर मिला दें। ध्यान रहे दोनों बराबर मात्रा में होने चाहिए। अब इसे अपनी पसंद का शेप देकर डीप फ्राई करें। ध्यान रखें कि हमने आलू कच्चे डाले हैं इसलिए इसे पहले लो फ्लेम में पकाना होगा। ये रेसिपी जरूर ट्राई करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको ये रेसिपी कैसी लगी।

]]>