बजरंगबली चाहिए पर अनारकली नहीं चाहिए’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 22 Apr 2019 06:52:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सपा नेता आजम खान के बेटे के बिगड़े बोल, कहा- ‘हमें अली चाहिए, बजरंगबली चाहिए पर अनारकली नहीं चाहिए’ http://www.shauryatimes.com/news/40475 Mon, 22 Apr 2019 06:51:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40475  सपा नेता आजम खान के बाद अब उनके बेट अब्‍दुल्‍ला आजम खान के बोल बिगड़े हैं. जया प्रदा पर बिना नाम लिए उन्‍होंने रामपुर में रैली के दौरान टिप्‍पणी की. उन्‍होंने इस दौरान कहा, ‘हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनाकरकली नहीं चाहिए.’

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार शाम को प्रचार थम गया. प्रचार के दौरान आजम खान की आखिरी जनसभा रामपुर के पान दरीबे में हुई. यहां आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुला आजम खान ने भी जनसभा को संबोधित किया.  

इस दौरान अब्दुला आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंगबली बयान का हवाला देते हुए कहा कि अली भी हमारे हैं, बजरंगबली भी हमारे हैं. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए. उनकी इस टिप्‍पणी रामपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी जया प्रदा के संबंध में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर निशाना साधा है. 23 अप्रैल को रामपुर में वोट पड़ना है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

]]>