बता डाली ये बड़ी वजह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Mar 2021 10:17:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नागिन की ये अदाकारा नहीं करना चाहती है बोल्ड सीन्स, बता डाली ये बड़ी वजह http://www.shauryatimes.com/news/106874 Wed, 24 Mar 2021 10:17:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106874 टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘नागिन’ फेम अदाकारा अदा खान को उनके ग्लैमरस अवतार के लिए जाना जाता है। समय के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर बढ़ते डिजिटल कंटेंट की डिमांड को देखते हुए अदा भी इस तरफ रुख करना चाहती हैं। लेकिन वो बोल्ड सीन्स से दूर रहना चाहती हैं। इसके पीछे अभिनेत्री ने अपनी कुछ निजी कारण बताए। टेलीविज़न अभिनेत्री अदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऐसे कंटेंट में काम करना चाहती हैं जिसे वो अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर देख सकें। वो नहीं चाहती कि वो कोई ऐसा कार्य करें जिसके चलते उनके अपने परिवार के समक्ष असहज होना पड़े। इस के चलते उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू होने वाले नियमों का भी सपोर्ट किया।

वही अदा खान ने इंटरव्यू में बताया, अब ओटीटी पर भी सेंसरबोर्ड के नियम निर्धारित होंगे, जो कि अच्छी बात है। क्योंकि कई सीरीज में ऐसा बेहद कुछ बताया जाता है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं होती। हालांकि कुछ शोज में ऐसे बोल्ड सीन्स की मांग होती है, किन्तु ऐसी सीरीज में काम करने में मैं असहज हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पापा के साथ बैठकर मैं वेब सीरीज व शो देख सकूं। ऐसे में इंटीमेट सीन्स करने पर मैं ऐसा नहीं कर सकूंगी”।

आगे उन्होंने कहा, आजकल कंटेंट के नाम पर ऑडियंस के समक्ष कई ऐसे कंटेंट पेश किए जा रहे थे जिनमें बहुत इंटीमेट सीन्स थे। निर्माताओं को लगता है कि इन्हीं के माध्यम से सीरीज हिट हो सकती है अथवा चल सकती है। इस बारे में अदा का कहना है कि पंचायत और गुल्लक जैसे शोज मैंने स्वयं अपनी फैमिली के साथ देखे हैं। वो बहुत अच्छे थे। इसके अतिरिक्त भी ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज हैं जिनमें इंटीमेट सीन्स नहीं है इसके बाद भी वो बहुत हिट हुई हैं।

]]>