बदल गया स्कूल टाइम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Dec 2018 10:40:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पटना : ठंड बढ़ी तो डीएम अंकल ने समझी बच्चों के मन की बात, बदल गया स्कूल टाइम http://www.shauryatimes.com/news/23234 Tue, 18 Dec 2018 10:40:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23234  चक्रवाती तूफान की वजह से पटना में भी शीतलहरी जैसी स्थिति हो गई है। रात से ही पूरे शहर में बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को भी यह जारी है। आकाश में बादल छाये हुए हैं। इससे शहर में कनकनी बढ़ गई है। इसके बाद भी मंगलवार को अहले सुबह बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। इससे उन्हें काफी परेशानी हुई। ऐसे में पटना के डीएम अंकल ने बच्चों के मन की बात समझी और स्कूल का टाइम बढ़ा दिया. यह टाइम सरकारी और गैरसरकारी, दोनों पर लागू होगा। 

जानकारी के अनुसार ठंड को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने शहर के स्कूलों के समय में फेरबदल किये हैं। नये आदेश के अनुसार राजधानी के सभी स्कूल सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे. साथ ही यह आदेश कक्षा 8वीं तक पर लागू होगा।

दरअसल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान फेथई के कारण पटना समेत पूरे बिहार में ठंड बढ़ गयी है। पटना के अलावा गया, जमुई, मुजफ्फरपुर, बांका, पूर्णिया समेत अनय जिलों से भी बूंदाबांदी की खबर आ रही है।

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को कुछ इसी तरह मौसम का मिजाज रहेगा। कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार से मौसम साफ होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जतायी है।

उधर मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के मुताबिक यह मौसम गेहूं की बोआई के लिए लाभदायक है। खेतों को नमी मिली है। इस समय होनेवाली हल्की बारिश हर फसल के लिए अच्छा होगा। इससे किसानों को खेती में काफी फायदा होगा।

]]>