बनारस के गंगा घाट पर गर्लफ्रेंड के साथ नजर आये रणवीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 15 Dec 2019 09:26:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बनारस के गंगा घाट पर गर्लफ्रेंड के साथ नजर आये रणवीर http://www.shauryatimes.com/news/69601 Sun, 15 Dec 2019 09:26:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69601 हिंदी सिनेमा के अभिनेता  फिल्म कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गंगा घाट के किनारे फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने पर डांस करते नजर आएं l वाराणसी में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग देरी से शुरू हुई। बारिश थमने के बाद ही शूटिंग दोपहर में शुरू हो पायी थी । फिल्म के मेन लीड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बनारस की गलियों से होते हुए गई घाट पहुंचे।

इसके बाद में वे गुलेरिया घाट तक पहुंचने के लिए एक नाव पर सवार हो गएl जहां एक चबूतरे पर उन्हें गाने पर डांस करना था। रेमो डिसूजा द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने में रणबीर और आलिया हैं, उनकी केमिस्ट्री गाने के सीक्वेंस में काफी लाजवाब लग रही थी।रंग-बिरंगे सीन ने कारण काफी भीड़ आकर्षित हो गई, जिन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने दूर रखा था। बहुत सारे लोकल कलाकार भी इस गाने का हिस्सा थे। बाद में जब दोनों नाव पर चढ़ने के लिए घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरे, तो उनके फैन्स को उन्हें देखने का मौका मिला और वह ख़ुशी से झूम उठेl इस बात को ध्यान में रखते हुए दोनों ने दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

बनारस में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अगले एक हफ्ते तक चलेगी और चेत सिंह घाट सहित कई घाटों पर फिल्म की शूटिंग होगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच अफेयर की भी खबरें हैंl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका हैंl वहीं फिल्म में मौनी रॉय भी विलेन के तौर पर नजर आएंगीl इस फिल्म को तीन भागों में बनाने की योजना हैंल इस फिल्म को करण जोहर प्रोडूस कर रहे हैंl इस फिल्म के लोगो को अभी हाल ही में प्रयागराज में सम्पन्न हुए कुंभ मेले में लांच किया गया थाl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl इस फिल्म को एक अलग ही अंदाज में फिल्माया जा रहा हैंl

https://www.instagram.com/p/B2n_JIeAOvR/?utm_source=ig_embed

]]>