बरात में शामिल होने जा रहे हाथों की कला में माहिर युवक और उसके साथी की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 29 May 2019 08:49:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बरात में शामिल होने जा रहे हाथों की कला में माहिर युवक और उसके साथी की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई http://www.shauryatimes.com/news/43443 Wed, 29 May 2019 08:49:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43443 बरात में शामिल होने जा रहे हाथों की कला में माहिर युवक और उसके साथी की मौत एक दर्दनाक हादसे में हो गई। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया से रात के अंधेरे में बाइक समेत नीचे गिरने से दोनों की जान चली गई। दोनों की मौत से एक परिवार बेसहारा हो गया, दूसरी ओर सवा साल में सुहाग उजडऩे से पत्नी बदहवास हो गई।

अंधेरे में पुलिया से नीचे गिरे बाइक सवार

हमीरपुर के थाना जरिया ग्राम वीरा निवासी 36 वर्षीय अशोक पारिवारिक भाई चंद्रशेखर की बरात में शामिल होने मौसेरे भाई जरिया रावतपुरा निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र भानुप्रताप के साथ बाइक से छतरपुर काकौनपुरा जा रहा था। मंगलवार रात झांसी मिर्जापुर राजमार्ग पर महोबाकंठ के पास अंधेरा होने के कारण निर्माणाधीन पुलिया से बाइक सवार नीचे गिर गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों को पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल अशोक को झांसी रेफर किया गया, इससे पहले उसने भी दम तोड़ दिया। दो युवकों की मौत से विवाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं और परिवार में कोहराम मच गया।

मेहंदी लगाने में हुनरमंद था अशोक

अशोक अपनी मां कंचन का एक मात्र सहारा था। उसका विवाह 11 वर्ष पूर्व पनवाड़ी के ग्राम तेइया की पुष्पा देवी के साथ हुआ था। अशोक हाथों में मेहंदी लगाने में मास्टर था। किसी भी कलाकृति को देखकर कागज पर उतार देता था। शादी एवं कार्यक्रमों में मेहंदी लगाने से होने वाली कमाई से वह परिवार चलाता था। दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में बुलावे पर वह मेहंदी लगाने के लिए जाता था। उसकी मौत से परिवार बेसहारा हो गया, वहीं 10 वर्षीय पुत्री विधि व 6 वर्षीय पुत्र चिराग के सिर से पिता का साया उठ गया।

सवा साल पहले हुआ अनिल का विवाह

अनिल का विवाह विकास खंड के ग्राम खेड़ा नानकारी निवासी सीमा के साथ सवा साल पहले 10 फरवरी 2018 को हुआ था। अनिल के एक 6 माह का पुत्र आयुष है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सवा साल में सुहाग उजड़ जाने से पत्नी सीमा बदहवास हो गई।

लापरवाही ने ली बाइक सवारों की जान

निर्माणाधीन पुलिया को बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष नजर आया। कार्यदायी संस्था ने निर्माणाधीन पुलिया के दोनों तरफ न तो अवरोधक बनाए और न ही संकेतक लगाए हैं। इससे पुलिया पर गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। 

]]>