बस इन स्टेप्स को करे फॉलो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 31 Mar 2021 11:02:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 क्लीन अप से ही फेशियल जैसा पाए निखार, बस इन स्टेप्स को करे फॉलो http://www.shauryatimes.com/news/107416 Wed, 31 Mar 2021 11:02:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107416
नॉरिशमेंट : सबसे पहले रूखी त्वचा के लिए ये उपाय कारगार होता है की इस पर पड़े हुए पैच को भी नरिश करना चाहिए जिससे त्वचा को सही मात्रा में हाइड्रेट हो सके. डेड स्किन साफ :इसके बाद स्क्रब करे अगर आप स्क्रब नहीं करती हैं तो चेहरे पर मृत कोशिकाएं जम जाती हैं, जिससे चेहरा पैची दिखने लगता है. सर्दियों में त्वचा पर पसीना नहीं होता इसलिये क्लीनअप करने से डेड स्किन निकल जाती है. फेस पैक : इसके बाद चेहरे को अच्छे से साफ़ कर इसमें फेस पैक लगाए एक पोषण और हाइड्रेट करने वाला फेस पैक त्वचा की नमी को वापस ले आता है. जब भी फेस पैक बनाएं, उसमें दूध या मलाई जरुर मिक्स करें. इससे चेहरा कोमल बन जाएगा और रूखा भी नहीं दिखेगा. ]]>