बागपत में अपह्रत व्यापारी बरामद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 26 Oct 2020 11:23:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बागपत में अपह्रत व्यापारी बरामद, फोन पर मांगी थी एक करोड़ की फिरौती http://www.shauryatimes.com/news/88313 Mon, 26 Oct 2020 11:23:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88313  बागपत जिले में भी अपराधियों की कारगुजारियां बढ़ती ही जा रही है। पुलिस का खौफ मानो खत्‍म ही हो गया है। बड़ौत में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीमेंट व्यवसायी प्रदीप शर्मा की हत्या के एक पखवाड़े बाद ही बदमाशों ने सोमवार की तड़के एक लोहा व्यापारी आदेश जैन को अगवा कर लिया। हालांकि दोपहर में करीब दो बजे पुलिस की मुस्‍तैदी के चलते खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से अपह्रत व्यापारी को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी उस वक्‍त साथ ही थे। घटना के संबंध में एसपी प्रेस वार्ता करेंगे। व्‍यापारी के सकुशल मिलने पर स्‍वजन को भी राहत मिली। सुबह घटना का पता चलने पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह व्यापारी के घर पहुंचे थे और स्वजन से घटना की जानकारी ली। बाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की थी।

बदमाश बोले, आपको नहीं उठाना था 

उधर,  व्यापारी ने सिर्फ इतना बताया कि मकान से थोड़ी दूर जाने पर एक स्कूल के निकट वैगनआर कार खड़ी मिली जिसमें उसको बैठाया गया, फिर उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। बदमाश उसको कहां पर लेकर गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। बदमाशों की भाषा हरियाणा, हमारे क्षेत्र के लोगों जैसी ही है। बदमाश बोल रहे थे कि हमें किसी और को उठाना था, गलती से आप को उठा लिया गया। बाद में छोड़ दिया।

फिरौती के लिए आया था फोन 

बड़ौत में व्यापारी आदेश जैन सुबह चार बजे खत्री गढ़ी में अपने घर से भगवान महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। उसके काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटे तो स्वजन के पास फोन आया और व्यापारी को छोड़ने की एवज में एक करोड़ फिरौती देने की बात कही, जिसके बाद स्वजन में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।

तुरंत एक्‍शन का गई थी पुलिस

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे स्वजन से बातचीत की थी और पुलिस की कई टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी थी। स्वजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे कि किसके पास फोन आया था और किस बदमाश ने फोन किया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता बस उन्हें लोहा व्यापारी के स्वजन ने घटना की सूचना दी थी।

 

]]>