बाढ़ से परेशान तेलंगाना को मदद के तौर पर AAP सरकार देगी 15 करोड़ रुपये – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Oct 2020 11:24:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बाढ़ से परेशान तेलंगाना को मदद के तौर पर AAP सरकार देगी 15 करोड़ रुपये http://www.shauryatimes.com/news/87529 Tue, 20 Oct 2020 11:24:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87529 बाढ़ से परेशान तेलंगाना के लोगों की परेशानी कम करने के मकसद से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने अहम एलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये मदद के तौर पर देने की घोषणा की है।

यहां पर बता दें कि तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया जिसके चलते जलभराव और ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है। इस बाढ़ के चलते 30 से अधिक लोगों की जान तक जा चुकी है।  एक दिन पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शहर में बाढ़ प्रभावित घरों को 10 हजार रुपये की तत्काल राहत देने का एलान किया था।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार से आर्थिक मदद वितरण कार्यक्रम की निगरानी करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, हैदराबाद के महापौर और उपमहापौर को गरीबों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। राव ने कहा कि सरकार गरीबों की मदद करने को तैयार है, भले ही उनकी संख्या लाखों में हो। लिहाजा, प्रभावित परिवारों की संख्या संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लानी चाहिए ताकि गरीबों की मदद हो सके। राव ने अधिकारियों से सभी प्रभावित सड़कें एवं अन्य बुनियादी ढांचे की युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और उन्हें बहाल करने के निर्देश दिए और कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि जन जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो।

इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तेलंगाना को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। तेलंगाना के सीएम के.  चंद्रशेखर राव ने इसके लिए तमिलनाडु के अपने समकक्ष का आभार जताया है। राव ने उद्योगपतियों, कारोबारियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की है। तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने सोमवार को बताया कि राज्य में बीते एक हफ्ते में बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत हुई है।

]]>