बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 09 May 2019 06:14:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशी, बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले http://www.shauryatimes.com/news/42176 Thu, 09 May 2019 06:14:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42176 कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप भाव विह्वल हो जाते हैं। एक बच्चे का डांस करता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दुनिया के करोड़ों लोगों की कुछ ऐसी ही मन:स्थिति कर दे रहा है। किस्सा है अफगानिस्तान के लोगार क्षेत्र के एक छोटे से बच्चे अहमद का। इसने बारूदी सुरंग के विस्फोट में अपना एक पैर खो दिया था।

हाल ही में अफगानिस्तान के इंटरनेशनल रेडक्रास आर्थोपेडिक सेंटर में अहमद को प्रॉस्थेटिक लेग (कृत्रिम पैर) लगाया गया। दोनों पैर से चलने की खुशी में अहमद नाच उठा। अस्पताल के वार्ड में मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे। ट्विटर पर जब इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो उठा।

अब तक तीन लाख बार से अधिक इसे देखा जा चुका है। 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। अहमद के जज्बे को सलाम करती हजारों प्रतिक्रियाएं रेडक्रास का भी शुक्रिया कर रही हैं।

]]>