बालों के लिए बेहद ही लाभकारी है बीयर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Jun 2019 10:01:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बालों के लिए बेहद ही लाभकारी है बीयर, इस तरह करें उपयोग http://www.shauryatimes.com/news/44468 Thu, 06 Jun 2019 10:01:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44468 लड़कियों के लहराते बाल उनकी खूबसूरती की पहचान होते है. बालों को खूबसूरत रखने के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं. अगर आप भी चाहती हैं आपके बाल सुंदर बने रहें तो आपको भी बीयर का इस्तेमाल करना होगा. बालों की खूबसूरती को बरकरार बनाएं रखने के लिए कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्टों का यूज करते है तो अब उन्हें यूज़ करने की जरूरत नहीं है. बालों के लिए बीयर का यूज़ बेहद ही फायदेमंद होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बालों को ठीक कर सकती हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल 

* आप बीयर का इस्तेमाल इस तरह से अपने बालों के लिए करें बालों में बीयर को लगाकर रातभर के लिए छोड़ देंवे अगर आपके बाल ऑयली हो तो बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें.

* जब बाल धोए तो अपने बालों पर फ्लैट बीयर डाले इससे अपने बालों के स्कैल्प की मालिश करें और 15 मिनट तक इंतजार करें और बालों को ठंडे पानी से धो लेंवे.

बालों में बीयर इस्तेमाल करने के फायदें

* बीयर के इस्‍तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बालों में चमक भी आती है. बालों की खोई ही खूबसूरती लौटाने का काम भी बीयर करती है.

* बालों में बीयर का इस्तेमाल करने से बालों की गंदगी साफ होती है बीयर आपके में कंडीशनर का काम करती है.

]]>