‘बिग बॉस 14 की फेम निक्की तंबोली कोविड -19 की शिकार हुई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Mar 2021 10:34:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘बिग बॉस 14 की फेम निक्की तंबोली कोविड -19 की शिकार हुई http://www.shauryatimes.com/news/106153 Fri, 19 Mar 2021 10:34:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106153 ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। इस बात की जानकारी ख़ुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल म़ीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है। साथ की एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। एक्ट्रेस की मानें उन्हें सुबह ही पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे आज सुबह की पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे ज़रूरी नियमों का पालन कर रही हूं। डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई सारी मेडिकेशन  कर रही हूं। मैं रिव्केस्ट करती हूं कि जितने भी लोग पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं आपको प्यार और सपोर्ट की हमेशा आभारी रहूंगी। प्लीज़ अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, अपने हाथों को सेनेटाइज़ करें और सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करें। निक्की तंबोली’।

निक्की के पोस्ट पर कमेंट उनके दोस्त उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। अभिनव शुक्ला, मनु पंजाबी,शार्दुल पंडित और जैस्मिन भसीन ने निक्की के पोस्ट पर कमेंट उन्हें गेट वेल सून विश किया है।

आपको बता दें निक्की तंबोली साउथ फेमस एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें पहचान मिली बिग बॉस 14 से। निक्की हाल ही कलर्स के सबसे रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में नज़र आई थीं। निक्की जब शो में पहुंची थीं तब उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन  शो खत्म होने तक हर कोई निक्की को पहचानने लगा। निक्की शो की विनर तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। घर में निक्की की दोस्ती रुबीना दिलैक और एजाज़ ख़ान के साथ सबसे अच्छी थी।

 

]]>