बिडेन बोले- दोस्त के बारे में ऐसी बात नहीं करते – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 25 Oct 2020 05:58:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्रम्प ने ‘भारत’ को कहा गंदा देश, बिडेन बोले- दोस्त के बारे में ऐसी बात नहीं करते http://www.shauryatimes.com/news/88125 Sun, 25 Oct 2020 05:58:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88125 बाइडेन ने एक ट्वीट में लिखा कि, “राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को ‘गंदा’ देश कहा है. इस तरह से अपने दोस्तों के बारे में बात नहीं की जाती है और इस तरह जलवायु परिवर्तन जैसै अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है.” उल्लेखनीय है कि वायु प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘गंदा देश’ कहा था. उन्होंने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव की बहस के दौरान चीन, भारत और रूस को लेकर टिप्पणी की थी कि ये देश अपनी ‘गंदी’ हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं. गुरुवार को टेनेसी के नैशविल में बाइडेन के साथ अंतिम बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि, “चीन को देखें, वह कितना गंदा है. रूस को देखें, भारत को देखें, वहां हवा काफी गंदी है.” ‘इंडिया वेस्ट’ साप्ताहिक के हालिया अंक में छपे एक लेख को रिट्वीट करते हुए जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा कि, “कमला हैरिस और मैं साझेदारी को काफी अहमियत देते हैं और हम विदेशी नीति में सम्मान को फिर से केंद्र में रखेंगे.” ]]>