बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर किसी भी मैसेज को करें Save – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Jun 2019 10:07:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर किसी भी मैसेज को करें Save http://www.shauryatimes.com/news/45900 Wed, 19 Jun 2019 10:07:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45900  आज यूजर्स के बीच WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। इससे टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। किसी को फोटो भेजने से लेकर वीडियो और अहम डॉक्यूमेंट भेजने तक यूजर्स इससे कई काम आसानी से कर सकते हैं। पिछले वर्ष F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Facebook ने बताया था कि WhatsApp यूजर रोजाना 65 बिलियन मेसेज भेजते हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कोई चैट करते हैं तो उसे सेव करना चाहते हैं जिसके लिए हम स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।

हालांकि, इसका एक तरीका और है जिसके जरिए आप बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी के मैसेज को सेव कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट या प्राइवेट चैट से मेसेज को बुकमार्क कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड, iOS और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

एंड्रॉइड यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

  • सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा।
  • इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उस पर जाएं।
  • अब उस मैसेज को सेलेक्ट करे जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ के स्टार आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
  • इससे आपका मैसेज स्टार मार्क यानी बुकमार्क हो जाएगा।

iOS यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

  • सबसे पहले WhatsApp पर जाएं।
  • इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
  • अब मैसेज को टैप कर होल्ड करें और स्टार आइकन पर क्लिक करें।
  • इससे आपका मैसेज सेव हो जाएगा।
]]>