बिहार चुनाव: पप्पू यादव की JAP से गठबंधन करेगी शिवसेना – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Oct 2020 06:41:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिहार चुनाव: पप्पू यादव की JAP से गठबंधन करेगी शिवसेना, पटना का दौरा करेंगे संजय राउत http://www.shauryatimes.com/news/86967 Tue, 13 Oct 2020 06:41:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86967 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं शिवसेना का कहना है कि पार्टी 40-50 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। फिलहाल पार्टी ने किसी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत से जब सवाल किया गया कि क्या शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी।

इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘शिवसेना 40-50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अब तक किसी के साथ गठबंधन के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। मैं अगले सप्ताह पटना जाऊंगा। पप्पू यादव समेत स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं।’ बता दें कि इससे पहले राउत ने नौ अक्तूबर को कहा था कि, ‘आगामी बिहार चुनाव में शिवसेना तक़रीबन 50 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे।’

बिहार चुनाव के लिए शिवसेना ने निर्वाचन आयोग के पास प्रचारकों की लिस्ट भेजी है, जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ ही पार्टी प्रवक्ता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, सांसद अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत गुलाबराव पाटिल, राजकुमार बाफना, राहुल शेवाले, कृपाल तुमाणे, सुनील चिटणीस, योगराज शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, विनय शुक्ल, गुलाब दुबे, अखिलेश तिवारी और अशोक तिवारी का नाम शामिल हैं।

]]>