बिहार में बेरोजगारी हटाने के लिए तेजस्वी ने की आंदोलन की घोषणा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 06 Sep 2020 06:18:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिहार में बेरोजगारी हटाने के लिए तेजस्वी ने की आंदोलन की घोषणा, नीतीश पर बोला हमला http://www.shauryatimes.com/news/83057 Sun, 06 Sep 2020 06:18:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83057 बिहार की राजनीति में धीरे-धीरे चुनावी रंग चढ़ने लगा है. नेताओं के दल-बदलने का दौर आरंभ हो गया है तो वहीं, जुबानी जंग भी तीखी हो चली है. विधानसभा में विपक्ष के नेता और समय-समय पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ से सीएम पद के लिए उम्मीदवार बताए जाते रहे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस वालों से बात करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों के शासन में कुछ नहीं किया. हर जगह भ्रष्टाचार है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. इस सरकार ने दो पीढ़ियों को बेरोजगार कर दिया. तेजस्वी ने ऐलान करते हुए कहा कि बेरोजगारी हटाने के लिए हम आंदोलन आरंभ कर रहे हैं. राजद नेता ने इसके लिए पोर्टल लॉन्च किया और टोल फ्री नंबर भी जारी किया.

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने साथ ही कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनी तो साढ़े चार लाख पदों पर फ़ौरन भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. प्रत्येक विभाग में नियमित बहाली की जाएगी और आबादी के अनुसार, नए पद सृजित किए जाएंगे. इसे लेकर हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के सत्ता में आने पर प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा.

]]>