बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मतदान के 48 घंटे के पूर्व से समाप्त होनर तक जिले की सीमा होगी सील – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 28 Oct 2020 09:01:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिहार विधानसभा चुनाव 2020: मतदान केंद्रों पर कुछ जगह नहीं बने घेरे, शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां http://www.shauryatimes.com/news/88532 Wed, 28 Oct 2020 09:01:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88532 बिहार में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से वोटरों की लंबी लाइन लग रही है। वोटिंग को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि लोग कोरोना काल में चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्र‍क्रिया शुरू हो गई है। कोरोना काल में हो रहे पहले चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से कई विशेष इंतजाम किए गए हैं, हालांकि कई जगह मतदाताओं की तादाद अधिक होने के कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। कई बूथ पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय में प्रशासनिक व मतदाता के स्तर से कई लापरवाही देखने को मिल रही हैं। कुछ बूथ पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए घेरे नहीं बनाए गए थे तो कुछ पर घेरे से अधिक मतदाता पहुंच गए। जो लोग मास्क, गमछे या अन्य किसी कपड़े से मुंह-नाक ढके बिना मतदान के लिए आए थे, उन्हें प्रवेश से लेकर मतदान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

थर्मल स्क्रीनिंग में साढ़े दस बजे तक नहीं मिला एक भी कोरोना आशंकित : 

पांचों विधानसभा सीटों के सभी बूथ पर सुबह सात बजे के पहले ही आशा, ममता व एएनएम ने थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज कराने की तैयारी कर ली थी। सुबह साढ़े दस किसी बूथ पर कोई कोरोना आशंकित नहीं मिला था।

शारीरिक दूरी नियम की उड़ी धज्जियां :

गेट पर तैनात आशा-एएनएम ग्रामीणों को बूथ परिसर में एक जगह जमा नहीं होने का आग्रह करती रहीं लेकिन इसका अनुपालन नहीं सुनिश्चित कराया जा सका। ग्रामीण एक-दूसरे से सटकर खड़े थे और आपस में चर्चा करते हुए अपनी बारी का इंतजार कर  रहे थे। कतार में कई लोग मास्क या गमछे से अपने मुंह-नाक नहीं ढंके थे।

मतदान के दौरान कोरोना से बचने को रखें इन बातों का ध्यान : 

– थ्री लेयर मास्क, गमछे या चार परत के कपड़े से मुंह-नाक ढंक कर ही मतदान करने जाएं।

– यदि कतार लगी है तो कम से कम चार हाथ या दो गज की दूरी बनाए रखें।

– बूथ पर प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ सैनिटाइजर से हाथ जरूर साफ कर लें।

– मतदान कक्ष के बाहर एक हाथ का ग्लव्स मिलेगा उसे पहनकर उसी हाथ से ईवीएम का बटन दबाएं।

– वोट डालने के बाद बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने के लिए बनाए गए स्थल पर ही ग्लव्स फेंकें।

 

]]>
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मतदान के 48 घंटे के पूर्व से समाप्त होनर तक जिले की सीमा होगी सील http://www.shauryatimes.com/news/85272 Sun, 27 Sep 2020 10:50:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85272 मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान की समाप्ति तक जिले की सीमा सील रहेगी। यह निर्णय जिले से लगने वाली सीमा से संबंधित अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने खगडिय़ा, बांका, मुंगेर, कटिहार, गोड्डा, साहिबगंज के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दूसरे जिलों से लगने वाले 44 स्थानों को चिन्हित किया गया और वहां चेक प्वाइंट बनाकर जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सीमा पर नगद राशि, शराब व हथियारों पर निगरानी रखने के लिए एसडीओ व डीएसपी से कहा गया। प्रवासियों के आने-जाने पर सतर्कता बरतने और संदिग्धों की जांच कनरे को कहा गया।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर संयुक्त छापेमारी करने का निर्णय लिया गया। अतिसंवेदनशील स्थलों पर निषेधात्मक आदेश निर्गत करते हुए नाका प्वाइंट बनाने और जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाने कार निर्णय लिया गया। संवेदनशील सड़कों व गलियों को चिन्हित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, नदियों में गश्ती करने करने का भी निर्णय लिया गया। साथ आपसी तालमेल को लेकर साप्ताहिक बैठक करने का निर्णय लिया गया।

मतदान कर्मियों को तीन अक्टूबर से मिलेगा प्रशिक्षण

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीन अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए छह स्कूलों का चयन किया गया है। जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सीएमएस, एसएम कॉलेज, मुस्लिम हाइ स्कूल, मुस्लिम कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण तीन, पांच, छह, आठ एवं नौ अक्टूबर को होगा। दूसरा प्रशिक्षण 12, 13, 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को दिया जाएगा। इसके लिए प्रथम नियुक्ति पत्र 22 हजार कर्मियों को 29 सितंबर को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 21 हजार कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 20 फीसद कर्मियों को रिजर्व रखा जाएगा। फिलहाल महिला कर्मियों को भी रिजर्व रखा जाएगा। प्रशिक्षण डमी बूथ बनाकर दिया जाएगा। यह कोविड-19 को देखते हुए किया जा रहा है। डमी बूथ पर जिस तरह की व्यवस्था रहेगी, ठीक उसी तरह की व्यवस्था मतदान के दिन बूथ पर रहेगी।

कल मिलेगी पीठासीन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग

पीठासीन पदाधिकारियों को 27 की जगह अब 28 सितंबर को प्रशिक्षण मिलेगा। इसको लेकर संबंधित पीठासीन पदाधिकारियों को एसएमएस से सूचना भेजी गई है। पीठासीन पदाधिकारियों को तीन दिनों का प्रशिक्षण मिल गया है।

एक बूथ पर रहेंगे चार कर्मी

एक बूथ पर चार कर्मी तैनात रहेंगे। पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा पी वन, पी टू व पी थ्री की तैनाती होगी। बूथ पर मतदान कर्मियों को भी शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

]]>