बीते 24 घंटों में आए 3 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 29 Apr 2021 06:28:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बीते 24 घंटों में आए 3,79,257 नए मामले, 3,645 संक्रमितों की हुई मौत http://www.shauryatimes.com/news/110089 Thu, 29 Apr 2021 06:28:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110089 एक बार फिर बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटों में 3,79,257 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 3,645 संक्रमितों की मौत हो गई।इस अवधि में 2,69,507 लोगों ने कोरोना को मात दे दी और अस्पताल से स्वस्थ हो वापस अपने घर लौट गए। इसके बाद अब तक देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,83,76,524 हो गया और मरने वालों की संख्या 2,04,832 हो गई है। फिलहाल देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,50,86,878 है सक्रिय कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 30,84,814 है। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत अब तक कुल 15,00,20,648 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इन राज्यों पर एक नजर: 

– महाराष्ट्र में बुधवार तक कोरोना संक्रमण के 63,309 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गई है।

– मिज़ोरम में गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 है जिसमें 1075 सक्रिय मामले, 4,792 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी।

– हरियाणा में आज 12,444 नए कोविड मामले, 95 मौतें और 7,618 रिकवरी दर्ज़ की गईं। राज्य में अब तक कुल मामले 4,60,198 हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में आज 17,207 नए कोविड मामले, 77 मौतें और 11,933 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। राज्य में कुल मामले 7,93,552 हो गए हैं।

– पंजाब में 6,472 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 142 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5,272 लोगों ने संक्रमण को मात दिया और अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। यहां अब तक कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 3,58,186 हो गया है।

– पिछले 24 घंटों में गुजरात में 14,120 नए संक्रमण के मामले सामने और 174 मौतें दर्ज हुई वहीं 8,595 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

-गोवा की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 3,101 नए मामले आए और 24 मौतें दर्ज हुई वहीं 839 लोग स्वस्थ हो डिस्चार्ज किए गए।

 

]]>