बुजुर्ग पर शौच के दौरान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Jun 2019 12:19:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बुजुर्ग पर शौच के दौरान एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया: बहराइच http://www.shauryatimes.com/news/46938 Fri, 28 Jun 2019 12:19:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46938 बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत चहलवा गांव निवासी बुजुर्ग पर शौच के दौरान एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चहलवा गांव निवासी बुजुर्ग हरीबल सिंह (70) बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया था। शौच के दौरान पानी से निकलकर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और बुजुर्ग का एक हाथ जबड़े में दबोचकर उसे पानी में घसीटने लगा। बुजुर्ग की चीखें सुन स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। करीब पांच मिनट संघर्ष के बाद बुजुर्ग अपना हाथ मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ा सका। हमले में एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।

]]>