बुलंदशहर हिंसा: सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से वार करने वाला गिरफ्तार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Jan 2019 07:55:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बुलंदशहर हिंसा: सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से वार करने वाला गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/25426 Tue, 01 Jan 2019 07:55:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25426 बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से वार करने वाला आरोपी कलुआ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया था कि कलुआ ने ही हिंसा वाले दिन पहले सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से बार किया था, जिसके बाद प्रशांत नट नाम के युवक ने उनको गोली मारी थी। घायल अवस्था में सुबोध को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना का प्रमुख आरोपी कलुआ इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के बाद से फरार था। उसके बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी।

मंगलवार तड़के पुलिस की एक टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की और वहां से कलुआ को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि कलुआ पर आरोप है कि उसने इंस्पेक्टर पर कुल्हाड़ी से वार किया था। कुल्हाड़ी से वार होने के बाद प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके पास से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि कलुआ को मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।अब तक 23 लोग गिरफ्तारबता दें कि बुलंदशहर के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर भीड़ की हिंसा के बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। भीड़ के इस हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, हमले के दौरान इंस्पेक्टर ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी, जिससे सुमित नाम के एक युवक की मौत हो गई थी। तीन दिसंबर को हुई इस हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी की टीम अब भी हिंसा की घटना की जांच कर रही है।

]]>