बेटी ने कहा- SILLY – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 30 Oct 2020 11:50:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमिताभ बच्चन ने पूछा इस एक्ट्रेस की बेटी से जुड़ा सवाल, बेटी ने कहा- SILLY http://www.shauryatimes.com/news/88775 Fri, 30 Oct 2020 11:50:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88775 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर बॉलीवुड सितारों से जुड़े प्रश्न भी पूछते हैं। अपने बारे में KBC में प्रश्न पूछा जाना इन स्टार्स को सम्मान की बात लगती है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वो इसे साझा भी करते हैं। किन्तु नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का नाम जब एक प्रश्न से जुड़ा तो मसाबा स्वयं को सिली मतलब मूर्ख कहने लगीं। क्यों? मसाबा ने इसका कारण भी बताया है।

मसाबा ने KBC का प्रश्न ट्वीट किया, जिसमें पूछा गया था- मसाबा गुप्ता, तरुण ताहिलियानी तथा ऋतु कुमार का रिश्ता इनमें से किस पेशे से है। विकल्प दिये गये थे- कोरियोग्राफी, इंटीरियर डिज़ाइनिंग, सिंगिंग तथा फैशन डिज़ाइनिंग। बहुत से ऑडियंस इसका सही उत्तर जानते भी होंगे। पेशे से फैशन डिज़ाइनर मसाबा ने इसके साथ लिखा- मैं इसको लेकर बेहद उत्सुक हूं, बिल्कुल छोटी बच्ची की भांति, जिसकी लाइफ में अभी-अभी कोई बड़ा लम्हा आया है। हो सकता है मैं बेवकूफ़ लगूं। किन्तु मैं स्वयं को एक साथ सिली तथा गर्व महसूस कर रही हूं। वे सब मेरे सीनियर हैं और मैं उनसे प्रेरित होती हूं।

मसाबा, वेटरन एक्ट्रेसन नीना गुप्ता तथा पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। मसाबा, नीना की प्रेम-संतान हैं, क्योंकि विवियन से उनका विवाह नहीं हुआ था। मसाबा ने अभिनय की जगह फैशन डिज़ाइनिंग को अपना करियर चुना, मगर नेटफ्लिक्स की सीरीज़ मसाबा मसाबा से वो एक्टिंग की दुनिया में भी उतर चुकी हैं। यह सीरीज़ मसाबा की अपनी लाइफ की खिड़की है, जिसमें नीना गु्प्ता ही उनकी मां के किरदार में हैं। इस सीरीज़ का आगामी सीज़न भी आने की चर्चा है।

]]>