बॉक्स ऑफ़िस पर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Jul 2019 10:01:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही सुपर 30 http://www.shauryatimes.com/news/49705 Tue, 23 Jul 2019 10:01:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49705 ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने 2 हफ्तों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 11वें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर कर दिए हैं. फिल्म ने सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. दूसरे सोमवार को भी मजबूत बनी हुई है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 4.52 करोड़, शनिवार 8.53 करोड़, रविवार 11.68 करोड़ और सोमवार को 3.60 करोड़ कमाए. फिल्म ने अब तक 104.18 करोड़ का बिजनेस किया है.

]]>
बॉक्स ऑफ़िस पर, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 13वें दिन को बस इतने करोड़ की कमाई http://www.shauryatimes.com/news/38027 Wed, 03 Apr 2019 09:16:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38027 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) अब बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 13वें दिन जाकर धीमी पड़नी शुरू हुई है लेकिन फिल्म में अब भी कमाई का दम है और 150 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद भी l

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने अपनी रिलीज़ के 13 वें दिन यानि इस मंगलवार को 2 करोड़ 75  लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 131 करोड़ 03  लाख रूपये हो गई है l केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l फिल्म की कलेक्शन की रफ़्तार अब जा कर धीमी पड़ रही है l

केसरी ने इस कलेक्शन के साथ एयरलिफ्ट के 129 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है l अक्षय की 2.0 ने 189 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थी और वहां तक पहुंचना अभी मुश्किल लग रहा है l ये फिल्म इस साल की हाईयेस्ट वीक ग्रॉसर है l इससे पहले गली बॉय ने एक हफ़्ते में (8 दिन का था) 100 करोड़ 30 लाख रूपये और टोटल धमाल ने 7 दिनों के हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थीl

केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था ।

सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l

]]>