बोलीं – ‘दूसरे पार्ट के लिए हैं उत्साहित…’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 11 Jan 2020 10:58:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग 2’ को लेकर करीना ने किया खुलासा, बोलीं – ‘दूसरे पार्ट के लिए हैं उत्साहित…’ http://www.shauryatimes.com/news/73618 Sat, 11 Jan 2020 10:58:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73618 जब बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हुई थी तब उसे अपनी कहानी और बोल्ड मैटर के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है. इसे लेकर पहले रिपोर्ट्स सामने आ गई थीं लेकिन अब खुद करीना कपूर ने इस बात पर मुहर लगा दी है. जी हां, ‘वीरे दी वेडिंग’ का दूसरा पार्ट बने जा रहा हैं.

जानकारी के मुताबिक, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर ने माना कि ‘वीरे दी वेडिंग 2’ बनने जा रही है. फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और रिया कपूर जिन्होंने पहली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था वह लगातार दूसरे पार्ट को लेकर भी काम कर रही हैं. करीना ने बताया है कि वह दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मजा आया था और इस एक्सपीरियंस को वह दोबारा अनुभव करना चाहेंगी.

वैसे ऐसी रिपोर्ट्स पहले भी आई थीं कि ‘वीरे दी वेडिंग 2’ बनने जा रही है और उसमें सोमन कपूर और स्वरा भास्कर की कास्टिंग पक्की हो गई है. उस दौरान करीना के इस फिल्म के पार्ट बनने को लेकर भी असमंजस था, लेकिन अब लगता है कि दर्शक पहली फिल्म की ही लीड अभिनेत्रीयो को एक बार फिर से साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे.

]]>