ब्रिटेन में लगेगा चरणबद्ध लॉकडाउन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Dec 2020 08:07:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ब्रिटेन में लगेगा चरणबद्ध लॉकडाउन, संसद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी http://www.shauryatimes.com/news/92523 Wed, 02 Dec 2020 08:07:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92523 ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। चरणबद्ध लॉकडाउन लगाने के लिए देश की संसद के निचले सदन में मंगलवार को मतदान हुआ। इस प्रस्ताव के पक्ष में 291 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 78 वोट पड़े। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

इससे पहले देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा था कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पैदा हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। चरणबद्ध लॉकडाउन मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा। मैट हैंकॉक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रेस वार्ता में कहा था कि फिलहाल देश में जारी देशव्यापी लॉकडाउन बुधवार को समाप्त हो रहा है, ऐसे में क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया है। हम थोड़ी नरमी बरत सकते हैं, लेकिन लोगों को खुली छूट नहीं दे सकते।

]]>