ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने की सपोर्ट की अपील – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Oct 2020 07:17:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिग बॉस 14: जैस्मीन ने ‘लॉन्ड्री क्वीन’ का जीता खिताब, ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने की सपोर्ट की अपील http://www.shauryatimes.com/news/86976 Tue, 13 Oct 2020 07:17:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86976 बिग बॉस 14 की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट जैस्मीन ने को शो में ‘लॉन्ड्री क्वीन’ कहा जा रहा है. बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में जैस्मीन की काफी तारीफें की हैं. जैस्मीन की परफॉर्मेंस से उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और दोस्त अली गोनी ने जैस्मीन का एक वीडियो शेयर किया है और लोगों से उन्हें सपोर्ट करने की अपील भी की है. वहीं, जैस्मीन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ उनकी तारीफ कर रहे हैं.

जैस्मीन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सिद्धार्थ शुक्ला उनके बारे में कहते हैं,”ये बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हैं, गुड लुकिंग है. हमेशा बहुत ही ज्यादा वेल ड्रेस रहती हैं. अच्छा बोलती हैं. ये बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग है. अगर आप इनका गाना सुन लें, तो चाहे वों कितना भी सीरियस गाना गाए उस पर हंसी आएगी ही. ये कपड़े भी बहुत अच्छे धोती हैं. ये रोती बहुत हैं. अगर घर में पानी नहीं आ रहा है. ये आंसुओं से आपके घर में पोछा लगा सकती हैं.”

यहां देखिए क्या बोले सिद्धार्थ शुक्ला-

अली  गोनी की सपोर्ट करने की अपील

वहीं, अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर जैस्मीन का एक वीडियो शेयर किया है और उनके फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है. इसी वीडियो में जैस्मीन किसी झील के किनारे हैं, आसपास का पहाड़ और हरियाली दिखाई दे रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘केदारनाथ’ का ‘जान निसार’ चल रहा है. जैस्मीन इसमें स्लो मोशन में टर्न होते हुए दिखाई दे रही हैं. अली इसे शेयर करते हुए हैशटैग के साथ पवित्र आत्मा और सपोर्ट करते रहे लिखा है.

अली और जैस्मीन ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था. कहा जाता है कि दोनों रिलेशनिशप में है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे अफवाह बताया और कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं. अली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये अफवाहें उनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा. लोग जो बोलते हैं, उसको कंट्रोल नहीं किया जा सकता. अली ने कहा था कि वह अब भी अपनी लाइफ में स्पेशन वन के आने का इंतजार कर रहे हैं.

]]>