भगवा रंग पर दिया चौकाने वाला बयान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Nov 2019 10:55:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, भगवा रंग पर दिया चौकाने वाला बयान http://www.shauryatimes.com/news/63605 Fri, 08 Nov 2019 10:55:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63605 साउथ सिनेमाजगत के दिग्गज कलाकार रजनीकांत ने एक ताजा हमले में भाजपा को निशाने पर लिया. अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने एक कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भाजपा मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है, यही काम उन्होंने तिरुवल्लुवर के साथ करने की कोशिश की. लेकिन जब भी और अब भी कुछ नहीं बदला, न तिरुवल्लुवर उनके जाल में फंसे और ना ही मैं फंसने वाला हूं.’ बता दें कि यह सारा विवाद भाजपा द्वारा कवि तिरुवल्लुवर की केसरिया रंग में फोटो जारी करने पर हुआ है.

अपने बयान में सुपरस्टार रजनीकांत ने आगे कहा कि तिरुवल्लुवर को भगवा चोला पहनना भाजपा का एजेंडा है. मुझे लगता है कि इन सभी मुद्दों को बाहर फेंक देने चाहिए. ऐसे मुद्दे हैं जो अधिक महत्व के हैं जिन पर चर्चा करने की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि यह एक मूर्खतापूर्ण मुद्दा है.बता दें कि कमल हसन और रजनीकांत ने शुक्रवार को चेन्नई में राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के नए कार्यालय परिसर में दिवंगत फिल्म निर्देशक के बालाचंदर की प्रतिमा का अनावरण किया.

रंजनीकांत ने कहा कि कुछ लोग और मीडिया यह बताने की कोशिश कर रही है कि मैं भाजपा का आदमी हूं. परंतु यह सच नहीं है. भाजपा के साथ जुड़ने में कोई भी राजनैतिक दल खुश होगा, लेकिन इसपर फैसला लेना मेरे ऊपर है. अयोध्या केस के संभावित फैसले पर रजनीकांत ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि शांत रहें और जो भी फैसला हो उसका का सम्मान करें.’

]]>