भाई ने मार दी गोली – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Sep 2019 09:31:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बहन नहीं बनाती थी गोल रोटी, भाई ने मार दी गोली http://www.shauryatimes.com/news/54736 Wed, 04 Sep 2019 09:31:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54736 आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं. ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है उस मामले में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी बरखेड़ा गाँव में एक भाई ने अपनी बहन को बस इस वजह से गोली मार दी, क्योंकि उसने रोटी गोल नहीं बनाई थी. जी हाँ, दरअसल यह मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के बरखेड़ा गांव का है जहाँ यह सब हुआ है. इस मामले को दो दिन पहले का बताया जा रहा है.

जी दरअसल आज से दो दिन पहले ही अपने ससुराल से मायके आई सुमन को यह नहीं पता था कि उसका चचेरा भाई सोनू ही उसको रोटी गोल न बनाने के चलते गोली मार देगा. इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक सुमन के पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी, सुमन का कोई सगा भाई नहीं था. वहीं सुमन अपने चचेरे भाई सोनू को अपने सगे भाई से बढ़कर मानती थी और अभी एक साल पहले सुमन की शादी हुई थी.

इस मामले में रात के समय सोनू शराब के नशे में अपनी बहन से रोटी गोल न बनाने के चलते झगड़ा करने लगा और उसके बाद उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक से सुमन के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया और इस हत्या के होने के बाद सभी हैरान हैं. इस मामले में किसी ने पुलिस को जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. खबरों के मुताबिक पुलिस का कहना है कि गोली मारकर फरार हो गए सोनू सिंह को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

]]>