भारत-अमेरिका के बीच रक्षा व्‍यापार में असाधारण विकास की संभावना: बोइंग अधिकारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 28 Jan 2020 07:14:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत-अमेरिका के बीच रक्षा व्‍यापार में असाधारण विकास की संभावना: बोइंग अधिकारी http://www.shauryatimes.com/news/76073 Tue, 28 Jan 2020 07:14:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76073 शीर्ष बोइंग अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग के लिए विकास और उत्पादकता के अवसर उपलब्‍ध कराए गए हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार और साझेदारी के बढ़ने की असाधारण संभावना है।

बोइंग डिफेंस के वैश्‍विक मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट डेनिस डी स्‍वानसन ने बताया कि पिछले कुछ सालों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में वृद्धि देखी गई। यह वृद्धि अमेरिका और भारत के रक्षा क्षेत्रों में बढ़ती रूचि का परिणाम है। उन्‍होंने यह बात अंतरराष्‍ट्रीय जियो-स्‍ट्रैटजिक (geo-strategic) स्‍तर पर कहा। स्वानसन ने कहा, ‘अमेरिका-भारत के रक्षा व्यापार और रक्षा-औद्योगिक भागीदारी के मोर्चे पर असाधारण वृद्धि की संभावना है।’

इस माह के आरंभ में विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स के उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच इंडस्ट्रि‍यल सिक्युरिटी एग्रीमेंट (आइएसए) से दोनों देशों के कारोबार में भारी बढ़ोतरी होगी और इससे अमेरिकी व भारतीय कंपनियां उन्नत तकनीक का हस्तांतरण कर पाएंगी।

]]>