भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Jan 2019 08:36:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वडने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 34 रन से हरा दिया http://www.shauryatimes.com/news/27497 Sun, 13 Jan 2019 08:36:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27497 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वडने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 34 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित शर्मा (133) के 22वें शतक के बावजूद नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे खास पारी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की रही. रिकॉर्ड कह रहे हैं कि जब भी रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे में शतक लगाया है, टीम इंडिया उस वनडे में हारी है. वहीं कई लोग रोहित की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट पारी कह रहे हैं.

रोहित ने 129 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के मारे. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (51) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 137 रन की साझेदारी की जब भारत चार रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में था. भारतीय टीम हालांकि इस खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और रन गति के लिहाज से कभी लक्ष्य हासिल करने के करीब नहीं दिखी. वहीं रोहित की पारी काफी शानदार रही बस उन्हें सही साथ नहीं मिल पाया.  

मुश्किल हालत में फंस गए थे रोहित और धोनी

सलामी बल्लेबाज रोहित 17 गेंद तक खाता नहीं खोल पाए. उन्होंने फ्री हिट पर छक्के के साथ 18वीं गेंद पर खाता खोला. भारत ने शुरुआती 10 ओवर में तीन विकेट पर 21 रन बनाए. हालांकि इसके बाद भी रनों की रफ्तार में रोहित और धोनी तेजी नहीं ला पाए. 15 ओवर के बाद स्कोर 44 और 20 ओवर के बाद 68 रन था. 25 ओवर तक टीम के 99 रन बन सके थे. टीम को तब 25 ओवरों में जीत के लिए 138 रनों की जरूरत थी. यह दबाव बढ़ता चला गया. इसके बावजूद रोहित के आंकड़े कुछ और कहानी कह रहे थे. 

स्ट्राइक रेट बेहतर ही करते गए रोहित

इस पारी में 17 गेंदों बाद अपना खाता खोल पाए रोहित ने पारी का अंत 129 गेंदों पर 133 रन बनाए. यानि वे अंत में अपना स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर कर गए. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे शतक लगाकर अपना स्ट्राइक रेट बेहतर कर देंगे. ऐसा नहीं है कि रोहित ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपना स्ट्राइक रेट सुधारा. रोहित के पहले 50 रन केवल 62 रनों में आए जो कि 24वें ओवर के हालातों के हिसाब से अच्छा स्ट्राइक रेट वाला स्कोर था. इस तरह रोहित ने हालातों के मुताबिक इस पारी में खुद को जल्दी ढाल दिया और तेजी से रन बनाने की कोशिश करते रहे. 

रोहित के शतक पर हर बार हारा है भारत

यह चौथी बार है कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. रोहित ने सबसे पहले 2015 में मेलबर्न में 138 रन, 2016 मं पर्थ में 171 रन और ब्रिसबेन में 124 रनों की पारी खेली थी जिसमें टीम इंडिया को हार मुंह देखना पड़ा था. अब सिडनी में भी रोहित के 133 रनों की पारी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.  लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिडनी की पारी रोहित की बेस्ट पारी रही. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शान मार्श (54) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 288 रन बनाए. भारत की ओवर से कुलदीप यादव ने 54 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 66 रन देकर दो विकेट चटकाए. रविंद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 46 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है http://www.shauryatimes.com/news/24753 Fri, 28 Dec 2018 09:30:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24753 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। मयंक अग्रवाल 28 और रिषभ पंत 06 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत को पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त मिली। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित नहीं करना भारत को थोड़ा मुश्किल में डाल गया। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया होता, तो मैच में भारत की पकड़ और ज्यादा मजबूत हो सकती थी।

कोहली से हुई ये गलती!

कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाते तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को दो-तीन विकेट मिल सकते थे। हम ऐसा पिच की हालत और भारतीय गेंदबाज़ों के फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है। ऐसे में भारत मेलबर्न में मौजूदा स्थिति से और ज़्यादा आगे होता और हो सकता है कि चौथे ही दिन टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर इस सीरीज़ में 2-1 की बड़त बना सकती थी।   

बुमराह ने किया ऑस्ट्रेलिया को गुमराह

बुमराह (33 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 151 रन पर ढेर हो गया। इस तरह से भारत ने 292 रन की बढ़त हासिल की। कप्तान विराट कोहली ने वर्तमान चलन का अनुसरण करते हुए ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया जबकि भारतीय गेंदबाज भी थके नहीं थे और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 54 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 346 रन की हो गयी है। भारत शीर्ष क्रम लड़खड़ाने पर भी श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने की मजबूत स्थिति में है।

कमिंस का कातिलाना स्पैल

ऑस्ट्रेलिया की पारी 151 रन पर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और पैट कमिंस ने एक कातिलाना स्पैल डाला। कमिंस ने (दस रन देकर चार विकेट) ने तीसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम कर दिया। दिन भर में कुल 15 विकेट गिरे जिनमें से 13 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। अकेले तीसरे सत्र में आठ विकेट गिरे।

भारत की नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (नाबाद 28) और हनुमा विहारी (13) ने पहले 12 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन कमिंस ने इसके बाद अपने अगले तीन ओवरों में चार विकेट निकालकर स्कोर चार विकेट पर 32 कर दिया। इनमें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और कोहली भी शामिल थे। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए। विहारी आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद पर गली में कैच दिया। कमिंस ने अगले ओवर में पुजारा और कोहली दोनों को पवेलियन की राह दिखाई जिन्होंने पहली पारी में तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की थी।

पुजारा ने कमिंस की फुललेंथ गेंद को फ्लिक किया लेकिन मार्कस हैरिस ने लेग गली में नीचा कैच लेने में गलती नहीं की। कोहली ने फ्लिक करने में जल्दबाजी दिखाई और लेग गली में ही कैच दिया। अंजिक्य रहाणे (एक) ने भी लेग साइड की तरफ जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से रोहित शर्मा भी पांच रन बनाकर जोश हेजलवुड (13 रन देकर एक विकेट) की शार्ट पिच गेंद को स्लैश करने के प्रयास में स्लिप में कैच दे बैठे। स्टंप उखड़ने के समय अग्रवाल के साथ रिषभ पंत छह रन पर खेल रहे थे।

बुमराह ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

इससे पहले बुमराह और इशांत ने शानदार लाइन लेंथ से ऑस्ट्रेलिया को सुबह से ही संकट में रखा जिसने आज अपनी पारी बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे बढ़ाई। ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। इशांत ने दिन के पांचवें ओवर में एरोन फिंच (आठ) को मिडविकेट पर अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया।

इसके चार ओवर बाद मार्कस हैरिस (22) का अपने पुल पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक को कैच थमा दिया। बुमराह का यह दिन का पहला विकेट था। भारत ने इसके बाद दबाव बना दिया। करीबी क्षेत्ररक्षण सजाकर जडेजा को आक्रमण पर लगा दिया गया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिये आफ स्टंप के बाहर बनी खुरदुरी जगह का फायदा उठाया और उस्मान ख्वाजा (21) को शॉर्ट लेग पर कैच कराया।

शॉन मार्श (19) और हेड ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े लेकिन लंच से ठीक पहले बुमराह की यॉर्कर का शॉन मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गए।

बुमराह को लंच के बाद फिर से विकेट हासिल करने में केवल चार ओवर का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने ट्रेविस हेड (20) की गिल्लियां बिखेरी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया और मिशेल मार्श (नौ) के आउट होने से उसकी स्थिति और नाजुक हो गई। इस बल्लेबाज ने ऑनसाइड पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन जडेजा की फ्लाइट लेती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में कैच कर ली गई।

इसके बाद पेन और कमिंस (17) ने सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। कमिंस जब दो रन पर थे तब विहारी की गेंद पर रिषभ पंत ने उनका आसान कैच छोड़ा। मोहम्मद शमी ने आक्रमण पर आने के बाद कमिंस को बोल्ड करके भारत को अगली सफलता दिलाई।

बुमराह ने चाय काल के बाद अपने पहले ही ओवर में कप्तान टिम पेन (22) का 85 गेंदों तक चला संघर्ष समाप्त किया और अगले ओवर में नाथन लियोन और हेजलवुड को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी समाप्त की। ये दोनों खाता नहीं खोल पाए। मिशेल स्टार्क सात रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐसा रहा है मैच का हाल

भारत ने पहले दो दिन तक बल्लेबाजी की तथा पुजारा (106) के शतक तथा कोहली (82), अग्रवाल (76) और रोहित (नाबाद 63) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 से जीता जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर श्रृंखला को बराबर किया।

 

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम रहा http://www.shauryatimes.com/news/24491 Wed, 26 Dec 2018 10:37:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24491  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम रहा. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल के रूप में सलामी बल्लेबाजी की नई जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए बिलकुल वैसी ही शुरुआत दी जैसी की उनसे उम्मीद की जा रही थी. मयंक अग्रवाल ने  शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर तीसरा सत्र भी भारत के नाम कर लिया.

तीसरे सत्र में पुजारा विराट ने संभाली पारी

बॉक्सिंग डे पर मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी लय वापस हासिल करते हुए 200 गेंदों पर अपने 68 रन बनाए. चाय के बाद विराट ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने  अपने करियर की 21वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी की.  पारी के 71वें ओवर में पुजारा ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पुजारा की इस सीरीज की यह दूसरी फिफ्टी है. वहीं वे एडिलेड की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था जिसकी वजह से टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकी थी. इसके बाद पुजारा पर्थ टेस्ट में केवल 24 और 4 रनों की पारी खेल पाए थे

मयंक और विहारी का भी रहा योगदान
 

मयंक ने बेहतरीन 76 रन बनाए और चाय तक अपना विकेट बचा लिया, वे चाय से ठीक पहले ही आउट हुए. हनुमा विहारी खुलकर रन बनाने में कमयाब नहीं रहे, लेकिन 18 ओवर तक अपना विकेट बचाए रखना उनके लिए उपलब्धि ही माना जाना चाहिए. चाय के समय भारत ने दो विकेट पर 123 रन बना लिये थे. के एल राहुल और मुरली विजय के नाकाम रहने के कारण अग्रवाल को मौका दिया गया जिन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली. 

दूसरा सत्र भी रहा खास

अग्रवाल चाय से ठीक पहले पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इससे पहले कमिंस ने हनुमा विहारी को लंच से पहले आठ के स्कोर पर पवेलियन भेजा था. चाय के समय चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े. लंच के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 66 रन बनाये और एक विकेट गंवाया. अग्रवाल ने अपना अर्धशतक 95 गेंदों में पूरा किया. वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ अर्धशतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए.

ये खास बातें भी रहीं

विदेश में पिछले 11 टेस्ट में यह दूसरा मौका है जब सौ रन बनने के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में दूसरी पारी के दौरान ऐसा हुआ था. मिशेल मार्श की गेंद पर 52वें ओवर में उस्मान ख्वाजा ने पुजारा को जीवनदान दिया. तीन ओवर बाद हालांकि कमिंस ने तीसरी स्लिप में अग्रवाल को लपकवाया. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और इस साल छठी नयी सलामी जोड़ी उतारी. विदेश में इस साल 11 टेस्ट में यह पांचवीं नयी शुरूआती जोड़ी थी. यह इस जोड़ी के लिए एक खास उपलब्धि है. 

यह रिकॉर्ड बनाया मयंक विहारी ने

विहारी और अग्रवाल ने 18.5 ओवर में 40 रन बना लिये जो गेंदों का सामना करने के मामले में टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर 2010 के बाद से भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी. उस समय गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29. 3 ओवर खेले थे. नाथन लियोन को आठवें ही ओवर में गेंद सौंप दी गई. विहारी को पैट कमिंस ने 19वें ओवर में स्लिप में आरोन फिंच के हाथों लपकवाया. 

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ 12 जनवरी से होगा http://www.shauryatimes.com/news/23840 Sat, 22 Dec 2018 09:44:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23840 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ 12 जनवरी से होगा। हालांकि टीम इंडिया अभी टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और अभी चार टेस्ट की सीरीज़ के दो टेस्ट मैच बाकी हैं, लेकिन मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने लंबे समय से दोस्त रहीं चारुलता से शादी कर ली। 

इन दोनों ने शनिवार, 22 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंध गए हैं। इस युवा क्रिकेटर ने अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को इस साल सितंबर में सार्वजनिक किया था और बाद में ये खबर आई थी कि ये कपल दिसंबर में शादी करेगा। सैमसन ईसाई हैं जबकि उनकी पत्नी चारू हिंदू हैं। दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया।

दोनों एक-दूसरे को यहां मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते है। फिलहाल, चारू स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहीं हैं। इस कपल ने शनिवार को कोवलम स्थित एक रिजॉर्ट में एक सादे समारोह में शादी की। शनिवार शाम को ही इन दोनों का रिसेप्शन आयोजित होगा।

शादी के बाद सैमसन ने कहा, ‘हम दोनों के परिवारों की तरफ से कुल 30 लोग ही मौजूद थे, ये बहुत ही सादा समारोह था।’ उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमें दोनों परिवारों का आशीर्वाद मिला।’

सैमसन भारत के लिए सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेल पाएं हैं, जो उन्होंने 2015 में जिम्ब्बावे के खिलाफ खेला था।सैमसन के अब केरल के अगले हफ्ते ते पंजाब के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने की संभावना है।

आइपीएल में अपने धाकड़ प्रदर्शन के लिए चर्चित सैमसन की हालांकि निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने की संभावना नजर नहीं आती है। इस साल जून में सैमसन को यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत ए की टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह इशान किशन को शामिल किया गया था।

हालांकि इसके एक महीने बाद ही संजू सैमसन ने 17.3 के स्कोर के साथ यो यो टेस्ट पास करते हुए भारत ए टीम में वापसी कर ली थी। इसके बाद वह बेंगलुरु में चार देशों की वनडे सीरीज में भी खेले थे। जिसमें भारत ए, भारत, ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए की टीमें खेली थीं।

आइपीएल 2019 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेने किए गए संजू सैमसन फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में छह पारियों में 115 रन बनाने के बाद वह रणजी ट्रॉफी की आठ पारियों में अब तक 198 रन ही बना सके हैं।

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा http://www.shauryatimes.com/news/23837 Sat, 22 Dec 2018 09:39:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23837 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। इस लिहाज़ से दोनों ही टीमों के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सीरीज़ में बढ़त बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वैसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उसने इस मैदान पर पिछले 37 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। कोहली एंड कंपनी की नज़र बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर इस सूखे को खत्म करने पर होगी। 

कोहली एंड कंपनी ने एडिलेड में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार शुरुआत की थी लेकिन मेजबान टीम ने पर्थ में दूसरा टेस्ट जीत सीरीज में बराबरी कर ली। भारत की निगाहें अब मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने पर रहेगी लेकिन उसकी यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस मैदान पर उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

ऐसा रहा है मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक मेलबर्न में 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 2 में जीत मिली जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके उलट ऑस्ट्रेलिया ने यहां 110 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे 63 में जीत मिली जबकि 37 में हार का सामना करना पड़ा और 10 मैच ड्रॉ रहे है।

8 साल पहले इस मैदान पर हारा था ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड कितना अच्छा है इसका पता इस बात से चलता है कि उसे इस मैदान पर पिछली हार 2010 में मिली थी। इंग्लैंड ने 2010 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 157 रनों से हराया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां 7 मैचों में से 5 मैच जीते जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे।

भारत ने मेलबर्न में पिछली जीत 1981 में दर्ज की थी इसके बाद से वह यहां 7 मैच खेल चुका है जिनमें से 5 मैचों में उसे हार मिली जबकि उसके 2 मैच ड्रॉ रहे।

मेलबर्न में 37 साल पहले जीता था भारत 

भारत ने मेलबर्न में पिछली टेस्ट जीत फरवरी 1981 में दर्ज की थी। सुनील गावस्कर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ग्रेग चैपल की ऑस्ट्रेलियाई टीम को 59 रनों से हराया था। पहली पारी में शतक लगाने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ (114) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

मेलबर्न में टेस्ट मैचों में भारत का प्रदर्शन

जनवरी 1948 ऑस्ट्रेलिया 233 रनों से जीता

फरवरी 1948 ऑस्ट्रेलिया पारी और 177 रनों से जीता

दिसंबर 1967 ऑस्ट्रेलिया पारी और 4 रनों से विजयी

दिसंबर 1977 भारत 222 रनों से जीता

फरवरी 1981 भारत 59 रनों से विजयी

दिसंबर 1985 टेस्ट मैच ड्रॉ

दिसंबर 1991 ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

दिसंबर 1999 ऑस्ट्रेलिया 180 रनों से विजयी

दिसंबर 2003 ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता

दिसंबर 2007 ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से विजयी

दिसंबर 2011 ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता

दिसंबर 2014 टेस्ट मैच ड्रॉ

]]>
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा http://www.shauryatimes.com/news/19833 Sat, 24 Nov 2018 11:35:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19833  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का अंतिम और तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज़ बराबर करने के लिए कोहली एंड कंपनी को ये मैच जीतना बेहद जरुरी है। मौजूदा सीरीज़ के पहले मैच में भारत को करीबी मुकाबले में चार रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न में खेला गया था, लेकिन बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। अब तीन मैचों की इस सीरीज़ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।

लगातार सात श्रृंखलाएं जीतने वाले भारत का यह क्रम भले ही टूट गया है लेकिन अब भारत की नज़र अपने गेंदबाजों से एक और जानदार प्रदर्शन की उम्मीद करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करने की कोशिश करेगी।

भारत के पास शुक्रवार को मेलबर्न में श्रृंखला बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए थे।

अब हारे तो सीरीज़ हारे

अब एससीजी में जीत से भारतीय टीम श्रृंखला बराबर करने ही उतर सकती है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इससे उसे छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला की असली परीक्षा से पहले सकारात्मक बने रहने में मदद मिलेगी।

भारत का टी-20 में शानदार अभियान जुलाई 2017 के बाद से चला आ रहा है। इसके बाद से उसने जो 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले उनमें से 20 में उसे जीत मिली। यही नहीं अगस्त 2017 से भारत लगातार नौ टी20 श्रृंखलाओं में अजेय रहा है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2017 में दो मैचों की ड्रा श्रृंखला भी शामिल है।

इसके बाद भारत ने लगातार सात श्रृंखलाएं जीती है। इनमें श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम बांग्लादेश) और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-1 से जीत प्रमुख हैं।

जीत से होगी सीरीज़ बराबर

भारत ने पिछली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी-20 श्रृंखला जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस प्रारूप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा। 

टीम इंडिया में होंगे बदलाव?

मेलबर्न से पहले चर्चा थी कि टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी संभावना अब भी लेकिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मैच में भी इसी टीम के साथ उतरा जा सकता है। कोहली ने क्रुणाल पांड्या की आलराउंड क्षमता पर पूरा भरोसा दिखाया है। पिछले मैच में पांड्या ने चार ओवर में 26 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया था। सिडनी का विकेट भी धीमा रहता है और ऐसे में पांड्या को बाहर रखने की संभावना कम है।

अगर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती है भारत चहल को अंतिम एकादश में रखने पर विचार कर सकता है। इसके लिये खलील अहमद को बाहर बैठना होगा जो अभी तक महंगे साबित हुए है।

अहमद को बाहर करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोहली भी कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर चल रहे हैं। अहमद को भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद सौंपना और जसप्रीत बुमराह को पहले बदलाव के रूप में लाना। अगर अहमद नहीं खेलते हैं तो भुवी और बुमराह को नई गेंद संभालनी होगी।

तीसरे नंबर पर उतरेंगे कोहली!

मेलबर्न में भले ही बारिश थमने का नहीं ले रही थी लेकिन जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिये तैयार थे तब कोहली भी पैड पहने हुए थे। इससे संकेत मिलते हैं कि केएल राहुल की लगातार असफलता को देखते हुए कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

मिचेल स्टार्क की हुई वपसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी अपनी चिंता है। उसका शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है और तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक के चोटिल होने से उसकी समस्या बढ़ गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मिशेल स्टार्क को टीम में लिया है जिन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। दूसरे मैच में नाथन कूल्टर नाइल उनकी जगह खेले थे।

रविवार को मौसम अच्छा रहने की संभावना है और अगर परिस्थितियां बहुत शुष्क नहीं रही तो आरोन फिंच अपनी अंतिम एकादश में शायद बदलाव नहीं करेंगे। उनकी टीम अब भारत के खिलाफ श्रृंखला जीतने की स्थिति में है और इसके लिए वह किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर में से।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडर्मॉट, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोयनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा।

]]>