भारत का ट्रेलर आने से पहले सलमान खान ने बनाया ये बड़ा प्लान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Apr 2019 10:43:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत का ट्रेलर आने से पहले सलमान खान ने बनाया ये बड़ा प्लान, पढ़िये ख़बर http://www.shauryatimes.com/news/39867 Tue, 16 Apr 2019 10:43:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39867  सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर इन दिनों जमकर चर्चा है l सलमान ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है l पहले बुढ़ापा दिखाया और फिर जवानी भी लेकिन ये तो अभी शुरुआत है। भारत का ट्रेलर आने से पहले भारत से अलग अलग लुक के तीन पोस्टर और एक मोशन पोस्टर लाने की योजना है।

अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी भारत के प्रमोशन को भी यूनिक बनाने की योजना है। इस ईद के मौके पर पांच जून को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है l ये फिल्म एक परिवार, उसके मुखिया और साथ साथ देश के बढ़ने की कहानी है। सलमान खान फिल्म को अलग अंदाज़ में पेश करना चाहते हैं जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर के इस हिंदी एडाप्टेशन में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी हैं l वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे इसी फिल्म में वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे lखबर है कि वरुण को फिल्म में धीरू भाई अम्बानी का रोल प्ले करते हुए दिखाया जायेगा l

फिल्म भारत की कहानी 1947 के समय शुरू होती है जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था l ये कहानी वहीं से शुरू होगी, जो देश(भारत) और भारत नाम के आदमी की जर्नी होगी l कोरियन फिल्म भी 1950 के इस विभाजन काल की है जब लोग अपना देश छोड़ कर जा रहे थे l तब बंटवारे में बिछड़ रहे एक पिता ने अपने बेटे योन डेक सू से कहा था कि अगर वो वापस न आये तो बेटे को ही मुखिया बन कर परिवार की देखभाल करनी होगी l जानकारी के मुताबिक अली अब्बास और उनकी टीम ने कोरियन फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किये हैं ताकि कहानी को इंडिया के परिपेक्ष्य से पेश किया जाए l फिल्म चूंकि एक आदमी के 50 साल में हुई घटनाओं को दिखाएगी इसलिए हर दस साल के बाद सलमान का लुक बदला जाएगा l एक लुक में सलमान खान का किरदार मॉडर्न भी दिखेगा जिसमें उसे कटरीना के किरदार से प्यार होगा और बाद में दोनों की शादी हो जायेगी l

‘जानते हो मेरे मां बाबा ने मेरा नाम भारत क्यों रखा था?’ सलमान खान के इस सवाल के साथ ही फिल्म के प्रमोशन को आगे बढ़ाने की योजना है l लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों ने साफ़ कर दिया है कि ये फिल्म पीरियड ड्रामा नहीं है बल्कि बैक ड्रॉप में पूरी कहानी होगी l फिल्म की कहानी के मुताबिक सलमान खान को अपने परिवार की देखभाल करने के लिए सर्कस में काम करना पड़ता है, जहां वो ‘खतरों का कुआँ’ में मोटरसाईकिल के करतब दिखाते हैं l उनके साथ दिशा पटानी भी उसी सर्कस में ट्रिपिज़ आर्टिस्ट हैं और ख़ूब सारी कलाबाजियां दिखाती हैं l माल्टा के बाद आबू धाबी, स्पेन, पंजाब और दिल्ली में भारत की शूटिंग की गई है l

जैकी श्रॉफ इस फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल निभाएंगे l दोनों आठ साल पहले फिल्म वीर में साथ थे l सलमान खान ने ही जैकी को इस फिल्म में पिता का रोल देने के लिए कहा था l भारत सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बन रही है l इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा को सलमान खान की पत्नी का रोल दिया गया है l प्रियंका इसके लिए राज़ी भी हो गई थीं लेकिन अचानक ही प्रियंका ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया l इसी कारण फिल्म में उनकी जगह कटरीना को शामिल किया गया।

]]>