भारत के अभ्यास मैच का पहला दिन वर्षा की भेंट चढ़ा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 28 Nov 2018 08:57:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत के अभ्यास मैच का पहला दिन वर्षा की भेंट चढ़ा http://www.shauryatimes.com/news/20408 Wed, 28 Nov 2018 08:57:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20408  भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को झटका लगा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच होने वाले अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा है। वहीं बता दें कि भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच बुधवार को पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया।

यहां बता दें कि आॅस्ट्रेलिया में हो रही लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम खराब ही रहा है। वहीं सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया। इसके साथ ही स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे बारिश कुछ देर के लिए रुकी और मैदानकर्मियों ने पिच और आउटफील्ड को तैयार करने की कोशिश की। इसके बाद दोबारा बारिश नहीं होने की स्थिति में टॉस का समय साढ़े तीन बजे रखा गया और मैच चार बजे शुरू होना था। लेकिन तीन बजे पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया, अगले तीनों दिन अब आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा। 

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों में भी बारिश ने बाधा डाली थी। वहीं बता दें ​कि मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भी बारिश की वजह से खेल प्रभावित होने की आशंका है। दूसरे दिन दोपहर के बाद मौसम के साफ होने की उम्मीद है। बता दें कि टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य हालात के आकलन के लिए सुबह मैदान पर आए। वहीं खराब मौसम के कारण टीम मैदान पर नहीं पहुंची। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद विराट कोहली ने इशांत शर्मा, मुरली विजय के साथ जिम में पसीना बहाया। 

]]>