भारत के खिलाफ अब टेस्ट में इंग्लैंड आजमाएगा राशिद की फिरकी? – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 21 Jul 2018 06:42:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत के खिलाफ अब टेस्ट में इंग्लैंड आजमाएगा राशिद की फिरकी? http://www.shauryatimes.com/news/6442 Sat, 21 Jul 2018 06:42:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6442 इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. सीरीज का पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा.भारत के खिलाफ अब टेस्ट में इंग्लैंड आजमाएगा राशिद की फिरकी?

30 साल के राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे और एशेज सीरीज में भी जगह नहीं पाए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर राशिद के हवाले से लिखा गया है, ‘इस समय मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं, लेकिन अगर इस बीच कुछ होता है तो मुझे खुशी होगी.’

टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी राशिद की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘इस साल मैंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है. कुछ वर्षों से वो वनडे क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन इस साल उनकी निरंतरता शानदार रही है. जब से मैं टीम के साथ हूं, मैंने उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है.’

बेलिस ने कहा कि यह पूरी तरह से राशिद पर निर्भर है कि वो टेस्ट में गेंदबाजी करना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा, ‘यह फैसला उनको लेना है. मैं नहीं जानता की एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) ने उनसे बात की है या नहीं. क्या वो सीमित ओवरों की फॉर्म को लेकर उन्हें टेस्ट टीम में जगह देंगे. ऐसा पहले हो चुका है. मुझे भरोसा है कि वह इस चर्चा के लिए तैयार होंगे.’

]]>