भारत को मिले तीन और राफेल लड़ाकू विमान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Nov 2020 05:27:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन के माथे पर आया पसीना : भारत को मिले तीन और राफेल लड़ाकू विमान http://www.shauryatimes.com/news/89399 Thu, 05 Nov 2020 05:27:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89399 भारतीय वायुसेना को और ताकतवर बनाने के लिए बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान शाम 8 बजकर 14 मिनट पर भारत पहुंच चुका हैं। इन विमानों के पहुंचने से वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा और दुश्मनों को जंग के मैदान में धूल चटाने में मदद मिलेगी।

फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीनों राफेल विमान रास्ते में रुके बिना भारत पहुंचा है। फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईधन भरने वाला विमान भी साथ था।

बता दें कि पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा 28 जुलाई को भारत पहुंचा था। इस बेड़े ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल्ट किया था। भारत ने फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का करार किया है।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेशेवर और सुरक्षित तरीके से एक अत्यधिक जटिल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय वायु सेना को बधाई दी।

]]>